13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन

अकबरपुर प्रखंड में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

अकबरपुर. प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. इसी मतदाता सूची के आधार पर पैक्स चुनाव को संपन्न कराया जायेगा. चुनाव को लेकर पूरे प्रखंड में सरगर्मी में बढ़ गयी है. मतदाता सूची का प्रकाशन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी गीता ने किया है. चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी चल रहा है. जिलाधिकारी ने चुनाव को लेकर जिलास्तर पर कोषांग का भी गठन किया है. अकबरपुर प्रखंड में तीन अक्त्तूबर को मतदाता सूची का प्रारूप का प्रकाशन किया गया था. इसके बाद मिले दावा-आपत्ति के पर उसमें सुधार करने की प्रक्रिया में कर्मी जुटे थे. मतदाता सूची में नाम, उम्र, जाति, दूसरे गांव के मतदाता होने आदि की त्रुटि की शिकायत मिली थी. इसका सुधार किया गया है. इसके बाद ही अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अक्त्तूबर को किया गया. एक मोटे अनुमान के मुताबिक लगभग 313 से अधिक दावा-आपत्ति के आवेदन प्राप्त हुए थे. दावा-आपत्ति संशोधन के बाद परतोकरहरी पैक्स में कुल 2012 मतदाता है. इसी प्रकार मलिकपुर नेमदारगंज पैक्स में 1545 मतदाता, सकरपुरा पैक्स में 1667 मतदाता, भनैल-लोदीपुर पैक्स में 1091 मतदाता, लेदहा पैक्स में 1172 मतदाता, पंचगामा पैक्स में 2071 मतदाता, माखर पैक्स में 1055 मतदाता, पचरुखी पैक्स में 1597 मतदाता, बलिया बुजुर्ग पैक्स में 1552 मतदाता, बुधुआ पैक्स में 2454 मतदाता, तेयार पैक्स में 2187 मतदाता, पैजुना पैक्स में 1638 मतदाता, पाती पैक्स में 1921 मतदाता, बकसंडा पैक्स में 905 मतदाता, गोविंदबिगहा पैक्स में 2064 मतदाता, फतेहपुर प पैक्स में 1357 मतदाता हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें