हरीश्चंद्र स्टेडियम में प्रभारी मंत्री फहरायेंगे तिरंगा

गणतंत्र दिवस आज, शहर से गांव तक सभी तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:57 PM

नवादा नगर. गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में व्यापक तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को जिला मुख्यालय स्थित हरीश्चंद्र स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. प्रशानिक स्तर पर आयोजित होनेवाले इस समारोह की तैयारी का फाइनल टच दे दिया गया है. आयोजन को लेकर जिले में उत्सवी माहौल है. मुख्य समारोह को लेकर परेड की तैयारी पिछले एक सप्ताह से चल रही थी. परेड के दौरान किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हो, इसे लेकर आरक्षी बलों के साथ ही गृह रक्षा वाहिनी, अग्निशमन, एनसीसी व स्काउट एंड गाइड ने लगातार रिहर्सल किया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित होनेवाले मुख्य कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी मंत्री सह बिहार सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार राष्ट्रीय झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 18 विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. झांकियों के माध्यम से सरकार के विकासात्मक व लोक कल्याणकारी योजनाओं, मतदाता जागरूकता पर झांकी निकाली जायेगी. सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों में भी होगा झंडोतोलन 26 जनवरी को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में डीएम रवि प्रकाश व पुलिस लाइन में एसपी अभिनव धीमान, विकास भवन में डीडीसी प्रियंका रानी, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सदर अखिलेश कुमार व अनुमंडल आरक्षी कार्यालय में एसडीपीओ सदर हुल्लास कुमार के साथ ही सभी सरकारी विभागों के कार्यालयों में संबंधित विभागीय प्रमुखों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. इसके अतिरिक्त सभी गैर सरकारी दफ्तरी के साथ ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों में भी संबंधित प्रमुखों के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. जिला स्थापना दिवस आज, आयोजित होंगे रंगारंग कार्यक्रम 26 जनवरी को नवादा जिले का स्थापना दिवस है. जिले की स्थाधना को 52 वर्ष हो चुके हैं. सन 1973 में इसी तिथि को नवादा जिले की स्थापना हुई थी. जिले के स्थापना दिवस के आलोक में सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर कई रंगारंग कार्यक्रम अयोजित किये जायेंगे. मुख्य कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया है. जिला मुख्यालय नवादा स्थित नगर भवन में प्रशासन के सौजन्य से रविवार को आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के उत्कृष्ट कलाकार रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस गीत, एकल गीत एवं ट्राइवल डांस आदि शामिल हैं. इसी प्रकार कई गैर सरकारी संगठनों के सौजन्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस दौरान पब्लिक बनाम प्रशासन क्रिकेट मैच भी कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version