रजौली़
मुख्यालय स्थित रजौली इंटर विद्यालय में नवादा लोकसभा चुनाव को लेकर रजौली व हिसुआ विधानसभा के लिए बनाये गये डिस्पैच सेंटर से गरुवार को सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बलों की मदद से इवीएम व वीवीपैट के साथ अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुए. डिस्पैच सेंटर में एडीएम चंद्रशेखर आजाद, एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष, एसडीपीओ गुलशन कुमार, बीडीओ अनिल मिस्त्री के अलावे दर्जनों प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. एडीएम डिस्पैच सेंटर पर बने टेबलों के इर्द-गिर्द घूम-घूम कर कर्मियों को दिशा-निर्देश देते नजर आये. वहीं, डिस्पैच सेंटर से इवीएम व वीवीपैट के साथ अन्य जरूरी सामान को लेकर मेसकौर प्रखंड जा रहे सेक्टर पदाधिकारी नित्यानन्द शास्त्री ने कहा कि निष्पक्ष मतदान के लिए उन्हें वरीय पदाधिकारियों से महत्वपूर्ण निर्देश प्राप्त हुए हैं. रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत के सुदूरवर्ती गांव डेलवा जा रहे सेक्टर पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि वे पहले भी कई मतदान करवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व कहे जाने वाले मतदान में उन्हें एक अहम कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इसका निर्वहन वे पूरी निष्पक्षता से करेंगे. मतदान कर्मियों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं व दिव्यांगजन भी डिस्पैच सेंटर में अपने कार्यों में संलिप्त दिखाई दिये.