नवादा कार्यालय.
जिला मुख्यालय में रामनवमी को लेकर 22 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी कर्तिकेय कुमार शर्मा के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिले में रामनवमी का जुलूस काफी भव्य तरीके से निकाले जाते हैं. इसमें किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं हो, इसके लिए प्रशासन किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देना चाह रही है. रामनवमी पर सोमवार को निकलने वाली भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा व झांकी को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. पूरे यात्रा को संचालित करने के लिए विभिन्न जगहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से निकालने की अपील की है. डीएम ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम है. उनके आचरण से सीख लेकर शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकाली जानी है. जुलूस में तलवार, आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी-भाला, गंडासा या अन्य कोई हथियार का सार्वजनिक प्रदर्शन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है. किसी भी तरह की भड़काऊ गतिविधि या टिप्पणी तथा हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.मुस्लिम इलाकों में की गयी वैरिकेडिंग:
मुस्लिम क्षेत्रों जहां से शोभायात्रा गुजरेगी वहां पर मिरदाहटोली, अंसार नगर, पुलपर आदि क्षेत्रों में बांस की घंराबंदी की गयी है. ड्रोन कैमरे व वीडियोग्राफी से स्थिति पर नजर रखी जायेगी. स्थानीय जिला पुलिस के अलावे अर्द्धसैनिक बलों के जवान भी शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर तैनात थे.