Loading election data...

अधिकारियों ने नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर रहे अधिकारी लगातार कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 10:24 PM

रजौली.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रजौली के नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्रों की संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण अधिकारी लगातार कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार की देर शाम जनरल ऑब्जर्वर सीएन श्रीधर व एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर विजय कुमार मंगला के ने रजौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हरदिया पंचायत के नक्सल प्रभावित डेलवा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ अनिल मिस्त्री व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार दल बल के साथ मौजूद रहे. सुदूरवर्ती गांव डेलवा जाने के लिए अधिकारियों के टीम को कोडरमा के रास्ते होकर जाना पड़ा, क्योंकि डेलवा जाने के लिए रजौली के सड़क विहीन जंगली क्षेत्रों से होकर पैदल गुजरना पड़ता है. जनरल ऑब्जर्वर एवं एक्सपेंडिचर आब्जर्वर ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ का भौतिक सत्यापन किया गया. इसमें बिजली, पेयजल, शौचालय आदि आधारभूत सुविधाओं का अवलोकन किया. इस दौरान चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के जनरल ऑब्जर्वर ने ग्रामीणों से वार्ता कर निष्पक्ष चुनाव का भरोसा दिलाया. उन्होंने संवेदनशील बूथों का निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से कहा कि कोई भी किसी प्रकार के दबाव व लालच में मतदान न करें. निष्पक्ष व निडर होकर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

Next Article

Exit mobile version