22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल के लिए शिकायत आती है, तो समस्या का करें समाधान : डीएम

तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

नवादा कार्यालय.

तकनीकी विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में पंचायत सरकार भवन, नये प्रखंड भवन का निर्माण, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, मरम्मत, गंगा जल परियोजना, बख्तियारपुर रजौली फोर लेनिंग परियोजना, सिंचाई के लिए नहर का जीर्णाेद्धार, नलकूप की मरम्मति, जल छाजन परियोजना, सिंचाई के लिए किसानों को विद्युत की आपूर्ति, अमृत सरोवर का निर्माण, सरकारी विद्यालय की चहारदीवारी, आंगनबाड़ी का निर्माण, नल-जल, चापाकलों की मरम्मति से संबंधित विषय पर चर्चा की गयी.

निर्माण के लिए उपलब्ध कराएं जमीन :डीएम ने कार्यपालक अभियंता भवन को जगह चिह्नित करवाकर हेलीपोट बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले के सभी तकनीकी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विभाग के लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान बनाना है. इसके लिए अंचलाधिकारी को जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देश दिया गया कि कई स्थानों पर पेयजल की काफी समस्या है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए अपने टीम को सजग करके रखें. कहीं से भी पेयजल के लिए शिकायत आती है, तो समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.

पेयजल आर्पूति सिस्टम करें ठीक:

डीएम ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देश दिया कि जिन जगहों पर चापाकल खराब है. नल जल चालू नहीं किया गया है, वहं पर अविलंब मरम्मत दल को भेजकर चापाकल बनवाएं. उन्होंने बिजली विभाग को कंट्रोल रूम संचालित करने का निर्देश दिया. बिजली विभाग के कंट्रोल रूम का नंबर सार्वजनिक किया गया. नवादा सदर-7033095812, रजौली-7369001361 पर किसी भी बिजली विभाग से संबंधित शिकायत की जा सकती है. बैठक में डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, एडीएम चंद्रशेखर आजाद, ओएसडी राजीव कुमार, सीओ नवादा सदर विकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, भवन, सिंचाई प्रमंडल, पथ प्रमंडल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, रजौली के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें