नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी, प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

प्रधानाध्यापक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और गलत काम के लिए रुपये का प्रलोभन देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना हिसुआ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:02 PM

हिसुआ. प्रधानाध्यापक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और गलत काम के लिए रुपये का प्रलोभन देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना हिसुआ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियारी की है. प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार चौधरी ने विद्यालय पोषक क्षेत्र की रहने वाली 12 साल की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. घटना 22 मई को हुई थी. 23 मई को विद्यालय में छुट्टी थी. 24 मई को जब विद्यालय खुला, तो बच्ची के परिजन और ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक से पूछताछ की. इस दौरान प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट भी की गयी, लेकिन कुछ लोगों ने उसे बचा लिया और पुलिस बुलाकर उसके हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया. छात्रा के पिता ने थाने में केस दर्ज कराया है. पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने भारी संख्या में थाना पहुंचकर प्रधानाध्यापक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. इधर, लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक ग्रामीण थाने में प्रधानाध्यापक पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग करते रहे. आने-जाने वाले लोगों ने भी प्रधानाध्यापक के चरित्र की तीखी भर्त्सना की. मामले पर प्रभारी थानाध्यक्ष रूपा कुमारी ने बताया कि दिये गये आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रधानाध्यापक के द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की बातें हैं. छात्रा थाने में भी इस बात को स्वीकार कर रही है. छात्रा का बयान कोर्ट में कराया जायेगा. थाने में 354 (बी) आइपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रधानाध्यापक पर केस दर्ज किया गया है. बताया गया कि 22 मई को विद्यालय की कक्षाएं शुरू होने के बाद प्रधानाध्यापक ने दो छात्राओं को अपने कार्यालय में बुलाया और एक को पानी लाने के लिए भेज दिया और दूसरी छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. छात्रा को कपड़े उतारने को कहा, लेकिन छात्रा नहीं मानी, तो उसे रुपये का प्रलोभन देने लगा. प्रधानाध्यापक ने बच्ची को गलत काम के लिए डराया और धमकाया भी. लेकिन छात्रा नहीं मानी और हाथ छुड़ाकर भाग निकली. छात्रा ने घर पहुंचकर मौसा-मौसी को घटना की जानकारी दी. गौरतलब है कि छात्रा पढ़ाई करने के लिए मौसा-मौसी के यहां रह रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version