स्कूली छात्राओं को कानूनों के बारे में दी गयी जानकारी
बाल विवाह व पॉक्सो एक्ट 2012, बालश्रम की रोकथाम को लेकर किया जागरूक
पकरीबरावां. पकरीबरावा प्रखंड की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेवार (पश्चिमी) में छात्र-छात्राओं के बीच बाल विवाह, बाल-व्यापार, बाल-विवाह, बाल यौन शोषण, पॉक्सो एक्ट 2012 तथा बालश्रम की रोकथाम के लिए एकदिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल व्यापार, बाल-विवाह, बाल यौन शोषण, पॉक्सो एक्ट इत्यादि विषयो पर शिक्षा विभाग की ओर से तय किये गये संस्था के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. तटवासी समाज न्यास संस्था के कार्यकर्त्ताओं ने सारे मुद्दे पर बारी-बारी से चर्चा की. संस्था के कार्यकर्ता राहुल कुमार ने बताया कि जो बच्चे स्कूल से बाहर रहते हैं, उन बच्चों का ट्रैफिकिंग होने का संभावना अधिक होता है, चुकी बिचौलिया उसी का फायदा उठाकर बहला फुसलाकर, नौकरी का लालच देकर गरीबी का फायदा उठाकर उसे दूसरे प्रदेश ले जाते है, जहा उनका शोषण होता है. बच्चों का तस्करी करते हैं, उनसे मनमाना ढंग से काम कराते हैं, उनके अंगों का तस्करी किया जाता हैं. ग्रामीण क्षेत्र के भोली-भाली लड़कियों के साथ झूठ के शादी रचाकर दूसरे प्रदेश ले जाकर वैश्यावृति करवाया जाता है. इस प्रकार की सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना अवश्य दें, आप सभी ये प्रयास करें. बच्चे स्कूल पहुंचे सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक करें किया जाये. संस्था के कार्यकर्त्ता अभय कुमार ने बाल विवाह के बारे में जानकारी दी. लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़को के 21 वर्ष रखा गया हैं. इस उम्र से कम उम्र में शादी को बाल विवाह कहा जाता है. इससे कम उम्र में शादी करने की हमारे कानून में इस तरह की शादी की पूरी तरह से मनाही है. आये दिन मासूम बच्चियों के साथ राह चलते छेड़खानी जैसे मामले होते हैं. उनका अश्लील फोटोग्राफी बनाकर प्रोनोग्राफी में इस्तेमाल करना, इस तरह की घटना बहुत तेजी से पैर पसारते जा रही है. संस्था के कार्यकर्ता रामबालक कुमार ने बताया की चाइल्डलाइन व थाना को इसकी सूचना दें, ताकि बच्चों व बच्चियों का जीवन बचाया जा सके. स्कूल के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद सिंह ने छात्र-छात्राओं को गुड टच तथा बैड टच की जानकारी दी. विद्यालय के नोडल शिक्षक संतोष कुमार के साथ धीरज कुमार, प्रह्लाद कुमार, सुनीता कुमारी, शोभा कुमारी एवं प्रीति कुमारी के साथ साथ बड़ी संख्या मे छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है