पाती गांव में नौ दिवसीय दुर्गापाठ को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

कलशयात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 4:45 PM
an image

अकबरपुर. प्रखंड के पाती गांव में शनिवार को नौ दिवसीय दुर्गापाठ व नौ नवंबर से 24 घंटे की होने वाले अखंड कीर्तन को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें मुख्य यजमान के रूप में गोपाल यादव, उनकी पत्नी शर्मिला देवी शामिल हुए. इनके अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं व कुमारी कन्याएं शामिल हुईं. कलशयात्रा नया बाजार पाती बजरंगबली मंदिर के समीप से निकलकर पिरौटा पोखर पास के पहुंची. पुरोहित प्रवीण कुमार पांडेय व किशोरी पांडेय ने मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया. इसके पश्चात कलशयात्रा विभिन्न रास्तों से होते हुए पांती देवी मंदिर पहुंचा. कलशयात्रा पूरे गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी थी. कलशयात्रा में जय माता दी, हर-हर महादेव, बोल-बम के जयघोष से गांव गुंजायमान हो रहा था. इस कार्यक्रम की 10 नवंबर को हवन के साथ पूर्णाआहुति की जायेगी. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. पूर्व प्रमुख रंजीत पटेल उर्फ छोटेलाल ने बताया कि पिछले सात साल से सुख, समृद्धि और शांति के लिए यह कार्यक्रम कराया जाता है. कलश यात्रा में पूर्व प्रमुख रंजीत पटेल उर्फ छोटेलाल, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, पाती पैक्स अध्यक्ष विजय यादव, बालेश्वर यादव, छोटे सरकार, प्रमोद कुमार, अशोक यादव, सूर्य देव प्रसाद, जोगी राजवंशी आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version