रजौली़
मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से बीते शनिवार की दोपहर लगभग 11:30 बजे करनपुर गांव के संजय कुमार का एक बाइक स्पलेंडर प्लस संख्या बीआर27एम5359 की चोरी हो गयी थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चलने पर बाइक मालिक ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. इसी बीच शनिवार की संध्या एक अनजान मोबाइल नंबर से बाइक मालिक के मोबाइल पर कॉल आया कि मुझे आपके चोरी गयी बाइक के बारे में जानकारी है. जब मालिक ने बाइक के बारे में पूछा तो कहा गया कि पहले आप पे फोन के माध्यम से 10 हजार रुपये भेजिए. इसके बाद ही बाइक की जानकारी दी जायेगी. इस बातचीत के बाद बाइक मालिक के कान खड़े हो गये. उसने कॉल करने वाले व्यक्ति से अपने चोरी गयी बाइक की बरामदगी को लेकर गिड़गिड़ाने लगे. लेकिन कॉल करने वालों ने बिना पैसे बाइक के बारे कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. तब बाइक मालिक हारकर पे फोन या स्कैनर के माध्यम से पैसे देने के लिए राजी हो गये. इसके बाद कॉल करने वाले ने बाइक मालिक के व्हाट्सएप पर दूसरे मोबाइल नंबर वाले पे फोन एवं क्यूआर कोड स्कैनर भेजा. बाइक मालिक द्वारा किये गए अनजान कॉल एवं पे फोन पर सर्च किये जाने पर वो धमनी के किसी साहिल मोदी व अजय माली के नाम से क्यूआर कोड स्कैनर रजिस्टर्ड था. बाइक मालिक द्वारा इस घटना की सूचना थाना के केस आइओ को दी गयी. वहीं, बाइक मालिक ने कहा कि बाइक चोरी होने पर वे परेशान थे. दूसरी ओर अनजान नबर से पैसों की मांग कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. साथ ही कहा कि पुलिस द्वारा उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है