21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानों में रखे दूषित खोवा व लड्डू को किया गया नष्ट

11 प्रकार की मिठाईयों का विभाग ने लिया सैंपल

नवादा कार्यालय. दीपावली पर्व में विभिन्न तरह की मिठाई की मांग बढ़ जाती है, जिसको लेकर मिठाई बनाने वाले दुकानदार गुणवात्ता का ख्याल नहीं रखते हैं. साथ ही मिलावटी खोवा व छेना से बनी मिठाईयों की जमकर बिक्री करते हैं और मोटी रकम कमाते हैं. इसके बचाव के लिए मिठाईयों की गुणवत्ता की जांच को लेकर खाद्य निरीक्षक मुकेश कश्यप ने नवादा व हिसुआ बजार के करीब आधा दर्जन से अधिक मिठाई की दुकानों में छापेमारी की. इसमें मिठाई की गुणवत्ता की संदेह की आधार पर दूषित लड्डू को नष्ट करवाया. करीब 11 प्रकार की मिठाईयों के नमूने लिये. जानकारी के अनुसार हिसुआ हॉस्पिटल रोड स्थित बनारसी स्वीट्स में छापेमारी में खोडल डेयरी दूध पाउडर के द्वारा करीब 30 केजी खोवा को नष्ट किया गया. खोदल डेयरी की दूध पैकेट पर न निर्माण तिथि, न बैंच नंबर अंकित था. मानक के अनुरूप नहीं रहने की कारण उसके नमूना संग्रह किया गया है. वहीं, हिसुआ स्थित पूजा स्वीट्स में पांच केजी दूषित लड्डू को नष्ट करते हुए दुकान में बने लड्डू, छेना की नमूना लिया गया है. सीजन संदेश श्रवण तिलकुट भंडार से संदेह की आधार पर करीब 10 केजी दूषित लड्डू को जब्त कर निष्ट किया गया. जबकि न्यू सत्यम केक पैलेस से भी विभिन्न मिठाई की नमूना संग्रह किया गया है. फूड इंस्पेक्टर ने हिसुआ की विभिन्न दुकान छापेमारी करते होते नवादा शहर स्थित सद्भावना चौक स्थित कावेरी स्वीट्स, गणपति स्वीट्स सहित नवादा हॉस्पिटल रोड स्थित पूजा स्वीट्स में जांच कर काजू बर्फी, डोडा बर्फी, गोंद लड्डू सहित अन्य लड्डू की नमूना संग्रह किया. दुकानों में साफ-सफाई रखने का निर्देश: फूड इंस्पेक्टर मुकेश कश्यप ने बताया कि सभी मिठाई दुकानों से सिडुएल चार फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड रेगुलेशन 2011 की तहत साफ-सफाई का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया है कि दीपावली को देखते हुए नवादा व हिसुआ बजार से कई मिठाई दुकान से संदेह पर नमूना संग्रह कर प्रयोगशाला में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद एक उचित कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि त्योहारों को देखते हुए मिठाई की खपत अधिक होती है. मिठाई की मांग पर दुकानदारों के द्वारा गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जाता है. इसी संदेह तथा मिठाई की रख रखाव को देखते हुए समय-समय पर खाद्य निरीक्षक के द्वारा इसकी जांच की जाती है. ऐसे स्थानीय का आरोप है छापेमारी केवल खानापूर्ति है गुणवत्ता तथा मानक नहीं रखने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है. जरूरत है पर्व त्योहार हीं नहीं लगातार इस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए. तब कही मानक के अनुरूप लोगो की मिठाई उपलब्ध हो पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें