बारिश ने बिगाड़ी शहर की सुरत
आधे घंटे की तेज बारिश में खेती को नुकसान
आधे घंटे की तेज बारिश में खेती को नुकसान जिले में लगभग 10 मिमी हुई वर्षा फोटो कैप्शन- विजय बाजार में बारिश की बाद की स्थिति प्रतिनिधि, नवादा सदर मौसम में आये अचानक बदलाव से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं शहर की हालत बिगड़ गयी है. हल्की सी बारिश ने शहर में कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति ला दिया है. तूफानी चक्रवात के कारण मंगलवार को मौसम में सुबह में अचानक बदलाव देखने को मिला. सुबह 6:30 के बाद काले घने बादलों से हुई तेज बारिश ने किसानों को भी नुकसान पहुंचा है. खेत में लगी फसल को इससे नुकसान हुआ है. तेज आंधी और बिजली के बीच 10 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकार्ड की गयी है. कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि इससे किसानों को मूंग और अन्य फसलों को नुकसान होगा, जबकि गर्मी से झुलसे सब्जी के पौधों में कुछ फायदा देखने को मिलेगा. शहर में जमा हुआ पानी शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की सी बारिश के बाद ही सूरत बिगड़ गयी. बाजार के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति देखने को मिली. शहर के विजय बाजार में रोड निर्माण के लिए सड़क को तोड़कर हटाया गया हैए यहां पर बारिश के बाद स्थिति काफी बिगड़ गयी है. मंगलवार को बारिश के बाद इस रास्ते से आवागमन को बंद कर दिया गया है. इसके कारण लोगों को भारी जाम का सामना करते हुए साहब कोठी वाली गली से दो पहिया और चार पहिया वाहनों को ले जाना पड़ा. इस दौरान सबसे अधिक परेशानी इ-रिक्शा संचालकों को हुई, जिसे रोड की दूसरी तरफ जाने के लिए घंटा इंतजार करना पड़ रहा था. पैदल चलने वाले लोग किसी तरह कीचड़ में सनकर भी रोड की दूसरी तरफ आते-जाते दिखे. इसी रोड से शहर के प्रमुख सब्जी बाजार जाते हैं. इस कारण शाम में काफी परेशानी के बाद भी लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है