अकबरपुर.
इस साल गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रह रहा है. इससे आमजन गर्मी से बेहाल है. ऐसे में माखर पंचायत की मुखिया शीला देवी व प्रतिनिधि संजय कुमार यादव ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, माखर में ग्राहकों के लिए अपने सौजन्य से कूलर की व्यवस्था की है. ताकि बैंक में आनेवाले ग्राहकों को गर्मी से निजात मिल सके. बैंक उपभोक्ताओं को गर्मी के चलते काफी परेशानी होती है. बैंक परिसर में कूलर की व्यवस्था होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. बैंक में कूलर लग जाने से बैंके के ग्राहकों ने मुखिया की प्रशंसा की. बैंक के ग्राहकों ने कहा कि इसी तरह के अगर सभी मुखियाओं की ओर से अपने-अपने क्षेत्र के बैंकों में कूलर की व्यवस्था कर दी जाए, तो ग्राहकों को गर्मी से निजात मिल सकती है. बैंक में कूलर दिये जाने से बैंक मैनेजर अभय कुमार ने कहा कि हमारे बैंक ग्राहकों की मुखिया की तरफ से सुविधा दी गयी है. इससे बैंक के कर्मी व बैंक के ग्राहकों को काफी राहत मिल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है