पकरीबरावां. पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बहुचर्चित बुधौली के पप्पू मुखिया हत्याकांड के अभियुक्त रहे मनीष कुमार ने बुधौली पंचायत से पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. अभियुक्त मनीष कुमार पुलिस अभिरक्षा में ही मंडल कारा नवादा से हथकड़ी के साथ पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय पहुंचा, जहां अपना नामांकन दायर किया. इसके बाद पुनः नवादा पुलिस अभिरक्षा में ही विशेष वाहन से मनीष कुमार को अपने साथ ले गयी. बता दें की पप्पू मुखिया की हत्या के बाद 24 घंटे के लिए नवादा पुलिस ने पप्पू मुखिया के करीबी रहे मनीष सिंह व मुखिया के सहयोगी अमरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था. जबकि बाद में घटना का खुलासा करते हुए पंचायत के उप मुखिया अनुज पांडे सहित दो अन्य को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया था और घटना में प्रयुक्त होने वाले हथियार को भी बरामद किया था. तब से मनीष सिंह मंडल कारा में विचाराधीन कैदी के रूप से हैं, अब देखना यह है कि पैक्स चुनाव में मनीष जेल में रहते हुए चुनाव कैसे लड़ता है और चुनाव का परिणाम क्या होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है