सड़कों की मरम्मत करें : डीएम
डीएम-एसपी ने हरिश्चंद्र स्टेडियम का किया निरीक्षण
डीएम-एसपी ने हरिश्चंद्र स्टेडियम का किया गया निरीक्षण नवादा कार्यालय. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन की तैयारी को लेकर हरिश्चंद्र स्टेडियम का निरीक्षण किया गया. मंगलवार को डीएम व एसपी के अलावे अन्य अधिकारियों ने मैदान का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को हरिश्चंद्र स्टेडियम एवं शहरी इलाकों को साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने स्टेडियम को रंग-रोगन करने का भी निर्देश दिया. एसपी ने हरिश्चंद्र स्टेडियम में स्थित टीओपी के पास शौचालय बनाने का निर्देश दिया तथा पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूरी करने का निर्देश दिया. डीएम ने टॉयलेट और पीने के पानी का टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया. मोरम बिछाने और जल निकासी के लिए कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल के मंच को सुसज्जित करने के लिए मार्बल लगाने के निर्देश दिये. पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा हरिश्चंद्र स्टेडियम से होकर गुजरने वाली सड़कों की मरम्मत करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. मौके पर उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है