23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से बचने के लिए शहर से गांव तक लोगों को किया जागरूक

जिला अग्निश्मन विभाग की ओर से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

नवादा कार्यालय.

गर्मी के दिनों मे अग्निश्मन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को जिले में 18 जगहों पर मॉकड्रिल व आठ जगहों पर बैठकें कर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान नवादा सदर अग्निश्मन कर्मियों ने आठ जगहों पर मॉकड्रिल व पांच जगहों पर बैठकें कर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं, रजौली अनुमंडल अग्निश्मन कर्मियों ने 10 जगहों पर मॉकड्रिल व तीन जगहों पर बैठक कर लोगो को जागरूक किया. अभियान के दौरान कर्मियों ने गांव की गलियों में, शहर के चौक चौराहों पर, स्कूलों में बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान आग लगने के सभी कारण जैसे बिजली के शाॅर्ट-सर्किट, एलपीजी गैस, आतिशबाजी व अन्य कारणों से लगनेवाली आग से बचाव के लिए जानकारी दी गयी. वहीवं, पंपलेट का वितरण भी किया गया. आरती, सचिन, मनीष व अन्य लोगों ने कहा की नवादा में अग्निशमन पदाधिकारीयों, कर्मचारीयों के द्वारा चलाया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है. कर्मियों ने सरकारी भवनों, गलियों और अन्य स्थानों पर लोगों को इकठ्ठा कर भी जागरूक किया. अग्निशमन विभाग ने इमरजेंसी सेवा के लिए विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नंबर 06324-212586 और 7485805890, 101 या 7485 80589090 और 91 पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर डायरेक्ट कॉल कर सुविधा ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें