12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर याद किये गये संपूर्ण क्रांति के महानायक जयप्रकाश नारायण

जेडीयू कार्यालय में किया गया कार्यक्रम

नवादा कार्यालय. जनता दल यूनाइटेड कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार नवादा में संपूर्ण क्रांति के महानायक महान लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी की अध्यक्षता में मनायी गयी. लोकनायक जयप्रकाश की पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश बाबू का जन्म बिहार के सिताब दियारा में 11 अक्त्तूबर 1902 में हुआ था. लोकनायक जयप्रकाश नारायण का निधन पटना स्थित आवास पर आठ अक्त्तूबर 1979 को हुआ था़ लोकनायक भारतीय राजनीतिज्ञ, सिद्धांतकार और महान स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने मुख्य रूप से भारत छोड़ो आंदोलन, सर्वोदय आंदोलन, 1974 इंदिरा निरंकुशता, तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन के जरिये इंदिरा गांधी के सरकार को हटाने का काम किया था़ सन् 1974 के आंदोलन में बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उस आंदोलन में लोकनायक जय प्रकाश जी के साथ संघर्ष कर रहे थे. आज जयप्रकाश नारायण के बताये हुए मार्ग पर चल कर 2005 से बिहार का चौमुखी विकास कर रहे हैं. आज जरूरत है बिहार के अंदर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों को और नेता नीतीश कुमार के द्वारा किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की. लोकनायक जयप्रकाश नारायण को रेमन मैगसेसे पुरस्कार व मरणोपरांत भारतरत्न से सम्मानित किया गया. मौके पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों में पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य हरिकृपाल, मनोहर पासवान, शशि कुमार शेष, इंद्रेव प्रसाद, राजीव रंजन, शिवकुमार प्रसाद, नवीन कुमार सिंह, इंद्रजीत बाबू, विनोद चौधरी, नरेंद्र कुमार यादव, डाॅ रेयाज खान, विकास कुमार, अंकित कुमार, यमुना जी के अलावा सैकड़ों साथियों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें