रिटायर्ड आर्मी जवान पर जानलेवा हमला

थाना क्षेत्र की धमनी पंचायत का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 11:07 PM

रजौली.

थाना क्षेत्र की धमनी पंचायत के एक गांव में आर्मी के एक रिटायर्ड जवान पर गांव के ही कुछ लोगों जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही महिला से छेड़छाड़ कर मारपीट की. पीड़ित आर्मी के जवान ने बताया कि वे बीते दिन बाइक संख्या जेएच 02 एए 3676 से पैतृक गांव जा रहे थे. इसी क्रम में भागीरथ यादव के पुत्र विकास यादव, बाल्मीकि यादव और धीरज कुमार व दिलीप यादव के पुत्र गुड्डू कुमार और गुड्डू कुमार ने जान मारने की नीयत से घर के पास रखें ईंट फेंककर मारने लगा. हमले से रिटायर्ड आर्मी जवान गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. इसके बावजूद आरोपितों ने लोहे के रॉड से प्रहार कर पास में रहे 10000 रुपये छीन लिये. पुलिस बलों और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पीड़ित की पत्नी ने बताया कि आरोपित लोग घर पर रोड़ा-पत्थर चलाने लगे. इससे कुछ लोगों को घर में चोटें आयी है. इसके बाद डायल-112 की टीम ने समझा-बुझाकर वापस लौट गयी. पुलिस के जाने के बाद दिलीप यादव और भगीरथ यादव ने घर में घुसकर छेड़छाड़ भी की. इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर घायलों का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस अग्रतर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version