18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 सितंबर से दो अक्त्तूबर तक चलेगा कुष्ठ खोजी अभियान

जिलास्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

नवादा कार्यालय. बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार भवन में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसकेपी चक्रवर्ती की अध्यक्षता में जिलास्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम पर समीक्षात्मक बैठक हुई. कार्यक्रम में डॉ एसकेपी चक्रवर्ती ने बताया कि भारत सरकार की ओर से कुष्ठ मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. 2027 में भारत से कुष्ठ मुक्त करना. इस अभियान के तहत जिले में 19 सितंबर से लेकर दो अक्त्तूबर तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की शुरुआत की जायेगी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यकर्ता गांव-गांव, गली-गली जाकर कुष्ट रोगियों को खोजेंगे. आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को पटना से आये हुए एनएलआर डॉ चंद्रमणि व प्रोग्राम काउंसलर शंभू नाथ तिवारी ने लोगों को प्रशिक्षण दिया. इस अभियान के तहत प्रशिक्षण के दौरान जिले के सभी पीएचसी, बीएमसी, पीएमडब्ल्यू कार्यकर्ताओं को बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राजीव रंजन, डॉ सुभाष सिंह महतो, कुमार गौरव व अन्य लोग शामिल थे. क्या कहते हैं अधिकारी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त करना है. कुष्ठ रोगी को प्राथमिक अवस्था में पहचान कर शीघ पूर्ण उपचार करना है. संक्रामक रोगियों का शीघ्र उपचार कर संक्रमण की रोकथाम करना है. नियमित उपचार द्वारा विकलांगता से आने वाली पीढ़ियां को बचाना है. विकृतियों का उपचार कर रोगियों को समाज का उपयोगी सदस्य बनाना प्राथमिकता है. – डॉ एसकेपी चक्रवर्ती, एएमओ, सदर अस्पताल, नवादा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें