महागठबंधन की सरकार बनी, तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी दूंगा : तेजस्वी
7 महीने की उपलब्धि गिना श्रवण कुशवाहा के लिए तेजस्वी ने मांगा वोट
17 महीने की सरकार में हमने युवाओं को दिया कलम : तेजस्वी भाजपा ने चार चीजें दी हैं देश को-महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी और जुमला फोटो कैप्शन- सिरदला के जर्रा बाबा मैदान में चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी यादव व अन्य राजद कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, सिरदला लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है. प्रत्यासी मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए है. इसी कड़ी में मंगलवार को बिहार नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव रजौली विधानसभा क्षेत्र के सिरदला प्रखंड स्थित जर्रा बाबा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ वीआइपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी और श्याम रजक भी मौजूद रहे. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार ने मात्र 17 महीने में जो ऐतिहसिक कार्य किया, वो सबके सामने है. भाजपा पर प्रहार करते हुए बताया कि केंद्र की तानाशाही भाजपा सरकार झूठ और जुमलों की सरकार है. घोषणा पत्र में बिहार के लिए भाजपा ने कोई वादा नहीं किया है. भाजपा ने चार चीज देश को दिया है. इसमे महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी और जुमला शामिल है. भाजपा सबसे बड़ी झूठा पार्टी है. नवादा लोकसभा में भाजपा ने हर बार बाहरी को टिकट दिया है. वहीं, राजद ने जिले के बेटे श्रवण कुशवाहा को टिकट दिया है. अगर इंडीया गठबंधन की सरकार बनती है, तो वे सबसे पहले 15 अगस्त को देश भर के एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 वर्षों में भाजपा ने देश की संपत्ति को बेचने का कार्य किया है. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंटन सिंह, हिसुआ विधायक नीतू सिंह, रेणु सिंह, नीलम प्रवीण, प्रेमा चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र यादव, ब्रहमदेव यादव, जेएनयू प्रोफेसर निराला जी, समाजसेवी संजय यादव,रजौली प्रमुख प्रतिनिधि बबलू यादव, पूर्व जिला परिषद राजदेव यादव, पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद, लेफ्ट पार्टी के सुधीर राजबंशी, अकौना मुखिया विनय पासवान, सिरदला के पूर्व मुखिया विद्याश्री कुमारी समिति सदस्य नीलम कुमारी पासवान सहित दर्जनों नेताओ ने सभा को संबोधित किया. हाल में पार्टी में आने वाले पिंकी भारती का स्वागत किया गया. रोहतास की सीमा कुशवाहा ने भी श्रवण के पक्ष में वोट मांगा.