ट्रैक्टर ने बोलोरो में मारी टक्कर, किशोर की मौत

बोलेरो पर सवार होकर पिता के साथ बरात जा रहा था किशोर

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:53 PM

फोटो कैप्शन- गुरूवार की सुबह जाम के समय लगी लोगों की भीड़

प्रतिनिधि, हिसुआ

बुधवार की रात हिसुआ-राजगीर एनएच 82 कहरिया-भूलन बिगहा बाइपास में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाराती से भरी बोलेरो में टक्कर मार दी, जिससे कहरिया के रहने वाले एक किशोर की मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने एनएच पर शव को रखकर कहरिया गांव के समीप जाम कर दिया. बताया गया कि बोलेरो में सवार होकर पिता-पुत्र कहरिया गांव से अपने चचेरे भाई की शादी में मंझवे बारात जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कहरिया मोड़ के पास बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में बोलेरो सवार राजेंद्र मांझी के 14 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार मौत हो गयी.

समाजसेवी सकलदेव मांझी ने बताया कि कहरिया नदी से बालू चोरी कर भाग रहा ट्रैक्टर काफी रफ्तार में था, जिसने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी तेज हुई कि ट्रैक्टर का पीछे वाला दोनों पहिया खुल कर अलग हो गया. बावजूद ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर तेजी से भागता रहा.

इस घटना के विरोध में ग्रामीण आक्रोशित हो गये और कहरिया मोड़ को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया. सूचना के बाद हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया. काफी देर के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अज्ञात ट्रैक्टर वाहन का पता नहीं चल सका है..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version