17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पषर्द की बैठक में 4.35 करोड़ की विकास की योजनाएं पारित

प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन पहाड़ी चापाकल लगाने का निर्णय

हिसुआ़

मंगलवार को मुख्य पार्षद पूजा कुमारी की अध्यक्षता में हिसुआ नगर पर्षद की बैठक हुई. इसमें लगभग चार करोड़ 35 लाख की विकास की योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया. विधायक नीतू कुमारी की उपस्थिति और कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार के संचालन में विकास, नल-जल, जल जीवन हरियाली, नाला उड़ाही, स्टेडियम और पार्क का निर्माण, वाहन स्टैंड की बंदोबस्ती आदि मुद्दों पर निर्णय लिया गया. हरेक वार्ड में तीन-तीन पहाड़ी चापाकल, एक-एक सबमर्सिबल बोरिंग और विकास कार्यों के लिए 15-15 लाख राशि आबंटित किये जाने का प्रस्ताव परित किया गया. जल-नल योजना मरम्मति का काम पर त्वरित संज्ञान नहीं लेने और वार्ड में पानी की घोर किल्लत पर वार्ड पार्षदों ने जमकर सवाल-जवाब किया. जेइ सुबोध कुमार को इसके लिए दोषी ठहराते हुए खूब आक्रोश जाहिर किया और जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की. ठीक से काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्णय लिया गया. विधायक नीतू कुमारी ने भी अपने मद से हरेक वार्ड में एक-एक चापाकल देने की घोषणा की जिसका सभी ने स्वागत किया. स्टेडियम और पार्क के निर्माण के लिए एक सप्ताह के भीतर भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय हुआ. पार्षदों ने बिजली विभाग केजेइ से बिजली की नियमित आपूर्ति पर सवाल उठाया और बिजली में सुधार की मांग की. पार्षदों के कॉल को नहीं उठाने का जेइ से जवाब-तलब किया. आंगनबाड़ी के नियमित संचालन और पोषाहार वितरण में कोताही पर पर्यवेक्षिकाओं और सीडीपीओ को चेतावनी दी गयी. नगर के नौ वार्डों में आउटसोर्सिंग से साफ-सफाई के होने वाले कामों में कोताही और अनियमितता बरते जाने का आरोप ठेकेदार पर लगाया गया. बैठक में उपमुख्य पार्षद टिंकू कुमार, पार्षद शोभा देवी, शंभु शर्मा, मनोज कुमार, अशोक कुमार, विनोद चंद्रवंशी, सुधीर कुमार, पंकज कुमार, सकीला बानो, रेखा देवी, शकुंतला देवी, सोनी कुमारी, सुनीता देवी, उषा देवी, संध्या कुमारी, अनुपमा देवी, प्रियंका कुमारी, श्रवण मांझी सहित सभी 27 पार्षद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें