नामी कंपनियों की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

नकली बेवसाइट बनाकर लोगों से ठगी करते थे गिरफ्तार साइबर अपराधी

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 10:57 PM

पकरीबरावां.

पुलिस ने नकली बेवसाइट बनाकर नामी कंपनियों की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. पकरीबरावां पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में छापेमारी कर इन दोनों साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मुंबई पुलिस शांताकुंज थाना, महाराष्ट्र के कांड संख्या- 448/24 में संदिग्ध मोबाइल नंबर 7980568685 के धारक के सत्यापन व गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआइटी कर भगवानपुर गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में जयराम मांझी के घर से इनके पुत्र बिरजू मांझी व उपेंद्र मांझी को पकड़ा गया. घर में तलाशी के दौरान 93 हजार रुपये नकद बेड के नीचे से बरामद किया गया. तीन कीपैड सहित चार मोबाइल, एक एसबीआइ के एटीएम कार्ड, एक 32 जीबी का मेमोरी कार्ड व एक पैकेट मोबाइल चार्जर पिन जब्त किया गया. जयराम मांझी का एक अन्य पुत्र जिसके पास संदिग्ध मोबाइल नंबर था, वह भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकृति बयान में बताया गया कि नकली वेबसाइट बनाकर किसी कंपनी का एड व्हाट्सएप व फेसबुक के माध्यम से भेजकर विभिन्न कंपनी का एजेंसी दिलाने के नाम पर अपने खाता में पैसा मंगवाता था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पकरीबरावां थाना कांड संख्या-197/24 दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दोनों साइबर ठगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version