हावड़ा-गया एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में बढ़ी भीड़
छठ पर्व के बाद रोटी की तलाश में काम पर लौटने लगे परदेश
नवादा नगर. जिले में दिवाली व छठ पूजा के लिए घर आये परदेसी अब फिर रोटी की तलाश में निकल पड़े हैं. नवादा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुटने लगी है. शुक्रवार की सुबह छठ पूजा खत्म हुई और दोपहर को यात्री गया हावड़ा एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों की तरफ बढ़ चले. वन्दे भारत में भीड़ सामान्य दिखी, लेकिन गया हावड़ा एक्सप्रेस में रोज की अपेक्षा अधिक भीड़ रही. भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से किये गये इंतजाम का असर यह रहा कि पहले दिन यात्रियों को कम धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा. रविवार से अधिक भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए स्टेशन पर निगरानी के लिए आरपीएफ व जीआरपी जवान की विशेष ड्यूटी लगायी गयी है. शनिवार को सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पहुंचने का क्रम तेज हो गया था. दोपहर बाद 1:20 बजे गया-हावड़ा एक्सप्रेस दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर पहुंची. इससे पहले ही यात्री अपने संभावित कोच के आगे सामान लिये खड़े हो गये थे. जनरल व स्लीपर कोच के यात्री सामान समेत दौड़ने की तैयारी में थे. इधर, भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी प्लेटफाॅर्म पर सक्रिय थे. फिर भी स्टेशन के यात्रियों को कोच में चढ़ने में बहुत अधिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा. स्लीपर, जनरल और एसी कोच में भी यात्री सामान्य तरीके से अपने सीट तक पहुंचने में सफल रहे. जीआरपी के थानाध्यक्ष मधुसूदन पासवान व आरपीएफ के जवान गौरव कुमार ने कहा कि नवादा रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ हावड़ा गया एक्सप्रेस में होती है. इस ट्रेन को आने से पहले रेलवे पुलिस प्लेटफॉर्म पर मुस्तैद रहते है. ताकि यात्रियों को ट्रेन में सवार होने पर कोई परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है