इ-शिक्षा एनरोलमेंट पूरा नहीं होने पर होगी कार्रवाई : डीपीओ

इ-शिक्षा एनरोलमेंट को बेहतर बनाने को लेकर डीपीओ ने की बैठक

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 4:53 PM

फोटो कैप्शन- बैठक करते अधिकारी. – बैठक में मौजूद शिक्षक. पकरीबरावां. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों के साथ डीपीओ आरती रानी की देखरेख में बैठक की गयी. डीपीओ आरती रानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपने विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की बायोडाटा इ-शिक्षा कोष पर जल्द से जल्द एनरोलमेंट कराएं. उन्होंने कहा कि यदि समय से यह कार्य पूरा नहीं किया गया, तो संबंधित विद्यालय के प्रधान पर कार्रवाई तय है. मौके पर उन्होंने शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया. बताया कि जिस किसी भी विद्यालय के शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाये हैं, उनका एक दिन का वेतन भी काटा गया है. उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है. डीपीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मोबाइल एप पर सभी शिक्षकों को अपनी उपस्थिति बनाना अति अनिवार्य है. जो लोग आदेश का उल्लंघन करेंगे, उनपर कार्रवाई भी तय है. इस दौरान विद्यालय में बच्चों के अभिभावक के साथ नियमित बैठक करने, जिन बच्चों द्वारा आधार कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है उसके अभिभावक से संपर्क स्थापित कर आधार लेने आदि पर बल दिया गया. इस अवसर पर बीपीएम रितेश कुमार, एचएम बुधौली डॉ.दिनेश कुमार, मध्य विद्यालय मिर्जापुर से नवीन कुमार, मध्य विद्यालय पकरीबरावां से दस्तगीर खां सहित कई अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version