18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो जवान गंभीर रूप से घायल, एक गिरफ्तार

बिहार सरकार के दबाव में पुलिस अवैध बालू खनन पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन यह एक बड़ी चुनौती बन गई है. नवादा में माफिया आए दिन पुलिस पर हमला कर रहे हैं. ताजा मामला जिले के मेसरौर थाना क्षेत्र का है जहां माफिया के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Bihar Sand Mafia: नवादा जिले के नक्सल प्रभावित मेसरौर थाना क्षेत्र के पवई गांव में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए सीएचसी मेसकौर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दो पुलिस जवान घायल

बताया जाता है कि ढाढ़र नदी से बालू तस्करी की सूचना पर कार्रवाई के लिए मेसकौर थाना के कुछ पुलिस जवान पवई बालू घाट की ओर गए थे जहां एक बालू लदे ट्रैक्टर काे जवानों ने पकड़ा. इस दौरान ट्रैक्टर चालक व अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में पुलिस जवान सह चालक अनुज कुमार दूबे और सृष्टि सिन्हा घायल हो गए. बालू लोड करने के इस्तेमाल में आने वाला बेलचा से प्रहार किए जाने से जवान अनुज कुमार दूबे गंभीर रूप से जख्मी हुए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मेसकौर में भर्ती कराया गया है.

क्या बोले थाना प्रभारी

इस संबंध में मेसरौर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि बालू माफिया पवई गांव के समीप ढाढर नदी से अवैध रूप से बालू खनन कर कई ट्रैक्टरों से बालू का उठाव कर रहे हैं. सूचना के बाद मेसरौर पुलिस बल के जवान चिन्हित स्थान पर पहुंचे. वहां से ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर आ रहे थे. पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक बालू लदे ट्रेक्टर के डाला को काटकर भागने लगा जिसे पुलिस जब्त कर थाना लेकर आ रही थी. ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में बालू माफिया और उसके गुर्गे पहुंच गए और पुलिस टीम पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले भागे.

Also Read: शिक्षक भर्ती परीक्षा में हंगामा, छात्रा के साथ मारपीट

सिपाही को लगे 7 टांके

घायल जवानों का इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबीर कुमार ने बताया कि घायल सिपाही अनुज कुमार दुबे को चेहरे एवं सिर में सात टांके लगाने पड़े हैं जबकि सृष्टि सिन्हा को इलाज के बाद मुक्त कर दिया गया है.

एक गिरफ्तार

पुलिस पर हुए हमले और झड़प के बाद मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार के नेतृत्व में थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक ट्रैक्टर एवं एक बाइक को भी जब्त किया गया है. अन्य हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी की दिशा में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें