20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक मध्य विद्यालयों में आयोजित होंगे प्रोजेक्ट बेस्ड लनिंर्ग कार्यक्रम

11 एवं 15 नवंबर तक जिलास्तरीय प्रदर्शनी में मॉडल प्रस्तुत करने का मौका

मेसकौर. प्रोजेक्ट बेस्ड लनिंर्ग कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को बीआरसी में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकोें का प्रशिक्षण मिला. प्रशिक्षक राहुल कुमार व लोकेश कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को विज्ञान के बारे में एप के माध्यम से जानकारी दी. बीपीएम चंदन कुमार ने बताया कि विद्यालयस्तर पर परियोजना कार्य की तस्वीर दीक्षा एप पर लोड किया गया हैं. 30 अक्त्तूबर तक प्रत्येक मध्य विद्यालय में दो गणित व दो विज्ञान के प्रोजेक्ट परियोजना के माध्यम से सभी बच्चों से करवाया जायेगा. परियोजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को 11 एवं 15 नवंबर तक जिलास्तरीय प्रदर्शनी में मॉडल प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. प्रशिक्षण के बाद सभी शिक्षकों को प्रोजेक्ट से संबंधित किताबें उपलब्ध करायी गयीं, जिनके माध्यम से ये शिक्षक बच्चों को प्रोजेक्ट के माध्यम से शिक्षा का ज्ञान देंगे. हालांकि कई स्कूलों में शिक्षकों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. बीइओ नौशाद अहमद ने बताया कि मेसकौर में प्रखंडस्तर पर सभी विज्ञान शिक्षक मध्य विद्यालयों में ये सभी शिक्षक प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को जानकारी देने के लिए सभी मध्य विद्यालयों के गणित व विज्ञान के बच्चों को प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण लेने के बाद सभी गणित व विज्ञान के शिक्षक बच्चों को स्कूल में प्रोजेक्ट के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी देंगे. मौके पर बीपीएम चंदन कुमार, बीआरपी प्रभात कुमार, बीरेंद्र रविदास, नरेश प्रसाद एवं विज्ञान शिक्षक आशुतोष शर्मा, रोहित कुमार, शिक्षिका चांदनी कुमारी, स्नेहा कुमारी, बेबी कुमारी, मधु कुमारी, जमाल अहमद सहित तमाम विज्ञान शिक्षक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें