18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय:: अपहृत युवक लखीसराय से बरामद, चार अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार सभी चार अपराधी लखीसराय के हैं रहनेवाले

वारिसलीगंज. नवादा जिले के अपसढ़ गांव से अपहृत युवक को पुलिस ने लखीसराय से बरामद किया है़ साथ ही चार अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है़ सभी अपहर्ता लखीसराय जिले के रहनेवाले हैं. यह जानकारी पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने शुक्रवार को वारिसलीगंज थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी़ उन्होंने बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी उमाकांत सिंह के पुत्र दिवाकर कुमार को कुछ अज्ञात लोगों ने घर से बुलाकर बंधक बना लिया था. इसके बाद दिवाकर को दूसरे जिले में लेकर चले गये. सभी बदमाश बंधक बनाने के बाद दिवाकर से रुपये की मांग करने लगे़ दिवाकर को बंधक बनाने का मुख्य वजह बकाये रुपये का लेनदेन है. यह जानकारी पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने शुक्रवार को वारिसलीगंज थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी़ उन्होंने बताया कि शेष बकाये रुपये को अपने बताये फोन नंबर पर स्कैनर के माध्यम से जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अपहृत व अपहर्ताओं के मोबाइल लोकेशन लखीसराय पाया गया. नवादा जिले के एसपी अंब्रिश राहुल के दिशा निर्देश पर लखीसराय पहुंच कर स्थानीय पुलिस व तकनीकी शाखा से प्राप्त जानकारी के आधार पर लक्खीसराय पुरानी बाजार ब्लॉक के पास से स्कॉर्पियो वाहन को बड़ी मुश्किल से पकड़ा गया.

कार्रवाई के दौरान भाग निकले तीन आरोपित

एसडीपीओ ने बताया कि उक्त स्कॉर्पियो वाहन के अंदर अपहृत दिवाकर कुमार को बरामद किया गया़ इसके बाद उक्त स्कॉर्पियो पर सवार चार अपहर्ताओं को पकड़ा गया. सभी को घटना में शामिल मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया़ तीन आरोपित भाग निकले़ गिरफ्तार अपहर्ताओं की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र स्थित कैंदी गांव निवासी मनोज पांडेय के पुत्र अभय कुमार, लखीसराय जिले के ही कवैया थाना क्षेत्र स्थित हनुमान नगर निवासी उमेश दास के पुत्र सौरभ कुमार, सतीश शर्मा के पुत्र दीपक कुमार व उमेश पासवान के पुत्र अमित कुमार के रुप में की गयी. अपहर्ताओं के पास से घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो, पांच एंड्रॉयड मोबाइल व एक कीपैड मोबाइल जब्त किया गया. गौरतलब है कि अपहृत दिवाकर कुमार की मां शोभा देवी ने वारिसलीगंज थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्रेसवार्ता में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी के अलावा थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, पुअनि सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें