11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिसुआ के गांधी टोला में डायरिया से 40 लोग बीमार, एक बच्चे की मौत

गुरुवार की रात गांव में पहुंची चिकित्सकों की टीम

हिसुआ. हिसुआ नगर पर्षद के गांधी टोला और प्रोफेसर कॉलोनी के समीप के तालाब के आसपास के मुहल्लों में गुरुवार की रात से डायरिया फैल गयी है़ एक के बाद एक लोग बीमार हो रहे हैं. अब तक 40 से अधिक लोगों के बीमार होने की सूचना है. लोगों को गुरुवार की रात ही हिसुआ अस्पताल ले जाया गया. इनमें गंभीर रूप से बीमार कई लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं, डायरिया से पीड़ित राजेश मांझी की आठ वर्षीय बेटे की मौत हो गयी. इधर, हिसुआ अस्पताल से चिकित्सकों की टीम शुक्रवार को गांव पहुंची और लोगों का इलाज किया. टीम में चिकित्सा प्रभारी डॉ शैलेंद्र कुमार, स्वास्थ्य मैनेजर अतुल राजू, स्वास्थ्यकर्मी नलिन शर्मा, डॉ राजीव रंजन, जीएनएम उमा शामिल हैं. हिसुआ सीएचसी और गांधी टोला के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात ही डायरिया फैला. इससे स्थानीय विकास कुमार (आठ वर्ष), भीम कुमार (आठ वर्ष), नंदनी कुमारी (पांच वर्ष), कुणाल कुमार (तीन वर्ष), प्रीति कुमारी (12 वर्ष), लाक्षो देवी (27 वर्ष), सोना देवी (26 वर्ष), भूषण मांझी (62वर्ष), सुमन कुमार (आठ वर्ष), टुन्नी देवी (20 वर्ष), रोहित कुमार (17 वर्ष), प्रमोद मांझी, सुरेश मांझी, बालक मांझी, जेहल मांझी सहित लोग बीमार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें