Nawada News : नवादा कार्यालय. शाहपुर थाना पुलिस ने सात अंतरजिला साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं. पुलिस कार्यालय में एसपी अंबरीश राहुल ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर शाहपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर थाना क्षेत्र के दर्शन बिगहा के एक अर्धनिर्मित मकान में छापेमारी कर ठगी करते सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 11 मोबाइल, दो लेपटॉप, एक प्रिंटर मशीन, लेपटॉप चार्जर, पवार बैंक, दो पासबुक सहित करीब 45 पेज का कस्टमर डाटा बरामद किया है. इस तरह शाहपुर इलाका जिले में साइबर ठगी का बड़ा हब चुका है.
Nawada News :नवादा, शेखपुरा के अपराधी शामिल
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दर्शन बिगहा गांव निवासी कृष्णा रविदास के बेटे आकाश कुमार, शाहपुर निवासी अशोक रविदास के बेटे अजीत कुमार, गिरानी रविदास के बेटे निरंजन कुमार, शेखपुरा जिले के शेखुपुर सराय थाना क्षेत्र के पहाड़िया गांव निवासी मंजीत रविदास के बेटे सौरभ कुमार, हरिकृत मांझी के बेटे छोटू कुमार, अनुज मांझी के बेटे बुगप्त कुमार, विनोद दास के बेटे विक्रम कुमार के रूप में हुआ है.
Nawada News : सामान डिलिवरी के नाम पर मांगता था ओटीपी
गिरफ्तार साइबर ठग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि फ्लिपकार्ट होम डिलिवरी सामान के नाम पर ओटीपी मांगते थे. ओटीपी मिलते ही उक्त व्यक्ति की राशि की ठगी की जाती है. एसपी ने बताया कि जब्त डायरी में ठगी की राशि की स्कैन तथा अन्य माध्यम से आए राशि की पूरी लेखा जोखा है. गिरफ्तार अपराधी भोले भाले लोगो को निशाना बनाता था. साइबर अपराधी की विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर करवाई की जा रही है. लगातार जेल भेजे जा रहे है किसी भी परिस्थिति में भोले भाले लोगो को ठगी करने वाले अपराधी बख्शे नहीं जायेगे. उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों की विरोध में बीएनसी नए कानून की तहत तथा आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में शाहपुर थाना कांड स .65/24 की तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
जिले में लगातार होती रही हैं घटनाएं
गौरतलब है कि जिले के वारिसलीगंज, शाहपुर, काशीचक, पकरीबरावां, रोह सहित शेखपुरा जिले के शेखुपुर सराय तथा नालंदा जिले के कतरीसराय इलाका इन दिनों साइबर फ्रॉड का हब बन चुका है. गांव के बाहर बगीचे तथा सुनसान घरों में अपना ठिकाना बनाकर इस गोरखधंधे को चलाया जाता है. इस गोरखधंधे से लाखो करोड़ों की कमाई की जाती है. चमचमाती गाड़ी, आलीशान, घर तथा करोड़ो की अर्जित संपत्ति देख छोटे-छोटे नाबालिग लड़के पढ़ाई छोड़ इस गोरखधंधा से जुट रहा है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की विरोध में अर्जित संपत्ति जब्त तथा आर्थिक अपराध से जांच कर कठोर करवाई नहीं होगी. तब तक यह गोरखधंधा रूक नहीं पाएगा. रुकने की बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है.
- Also Read : Nawada News : सीबीआइ पर हमले में आरोपित गिरफ्तार