फ्लिपकार्ट के नाम पर ठगी करनेवाले आठ साइबर आरोपित गिरफ्तार
वारिसलीगंज के अपसढ़ गांव के बधार में पुलिस ने की छापेमारी
नवादा कार्यालय. साइबर पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल मोबाइल के आधार पर छापेमारी कर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव स्थित एक ईंट-भट्ठा के पास से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 मोबाइल व कई मोबाइल डाटा शीट बरामद किया गया है. सभी साइबर अपराधी अपसढ़ गांव व वारसलीगंज के बताये जाते हैं. इसमें वारिसलीगंज के संदीप कुमार, अपसढ़ गांव के कन्हैया व विकास सहित आठ साइबर अपराधियों को साइबर पुलिस ने पूछताछ कर रही हैं. सभी अपराधी फ्लीपकार्ट, बजाज व घनी फाइनेंस के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने की नाम पर भोले-भाले लोगो से ठगी किया करता था. ऐसे गिरफ्तार साइबर अपराधी की पुष्टि साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने की हैं. लेकिन, पूछताछ के बाद ही विस्तृत जानकारी देने की बात कही हैं. उन्होंने बताया कि ठगी करने की कई दस्तावेज भी बरामद हुई हैं, जिसकी जांच की जा रही हैं. गौरतलब है कि जिले में साइबर अपराधियों का वारिसलीगंज, काशीचक व पकरीबरावां गढ़ माना जाता है. लेकिन, इन दिनों रोह थाना क्षेत्र में भी साइबर अपराधियों ने पैर पसार रखा है. साइबर अपराधी देश के विभिन्न हिस्से से लोगों को ठगी का शिकार बनाता है. हाल की दिनों में मध्यप्रदेश पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव से ठगी के करीब 23 लाख रुपये बरामद किये गये थे, जो मध्यप्रदेश के देवास जिले के ज्योडिक कंपनी की एजेंसीज दिलाने की नाम पर करीब 34 लाख रुपये की ठगी कर लिया था. इसकी प्राथमिकी मध्यप्रदेश पुलिस ने दर्ज कर करवायी गयी थी. ऐसे यह कोई नयी बात नहीं है. साइबर अपराधियों को खोज में जिले में विभिन्न राज्यों की पुलिस प्रायः दस्तक देते रहती हैं. लेकिन, साइबर अपराध रोकने की बजाय दिन प्रति दिन बढ़ते जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है