वारिसलीगंज में ठगी करते तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

नेशनल साइबर अपराध ट्रेकिंग मोबाइल की सूचना पर मसूदा गांव पहुंची पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:06 PM

नवादा कार्यालय.

साइबर पुलिस ने ठगी करते तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से ठगी करने में उपयोग किये जा रहे मोबाइल सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार, नेशनल साइबर अपराध ट्रेकिंग मोबाइल की सूचना पर एसपी अभिनव धीमान की निर्देश पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसूदा गांव के पास एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी. इस दौरान तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मौके से कई अन्य साइबर अपराधी भाग निकले. ऐसे गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से ठगी के मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज भी पुलिस को हाथ लगी है. इसकी साइबर पुलिस ने जांच कर रही हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधी थाना क्षेत्र के लीलाबिगहा व मसौदा गांव का बताया जाता है. साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है, लेकिन कुछ विशेष बताने से बच रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. ठगी करनेवाले मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज की जानकारी ली जा रही हैं. गौरतलब हैं कि जिले के वारिसलीगंज, पकरीबरवां, काशीचक व रोह इलाके साइबर अपराधियों का सेफ जोन बन गया है. इन सभी थाना क्षेत्र की बगीचे सहित अन्य चिह्नित ठिकाने पर मानो कोई क्लास चल रही है. विभिन्न बैंकिंग कंपनी तथा अन्य लाइसेंस दिलाने की नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता है. साइबर ठगी देश, प्रदेश में एक कैंसर का रूप ले रखा है. हर अनजान नंबर का कॉल उठाने में आम लोग संकोच करता है. कब कहां ठगी का शिकार न बन जाए, कहा नहीं जा सकता है. कुछ दिनो पहले ही वारिसलीगंज थाने को कोचगांव के बगीचे से करीब 16 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी. लेकिन, गिरफ्तारी कितनी हो जाए, लेकिन रुकने की बजाय दिन प्रतिदिन साइबर ठगों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. जिसपर अंकुश लगाना सरकार तथा प्रशासन की एक चुनौती बनी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version