सस्ती दर पर लोन व नौकरी देने का प्रलोभन देकर उड़ाते थे रकम
पुलिस ने छापेमारी कर 16 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
नवादा कार्यालय. पुलिस ने सस्ते दर पर बैंक से लोन व नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर लोगों के बैंक खाते से रकम उड़ाने वाले 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थाने के पुलिस ने वारिसलीगंज के कोचगांव से अपराधियों को पकड़ा गया है. यह जानकारी एसपी अभिनव धीमान ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. एसपी ने बताया कि पकड़े गये साइबर अपराधियों में अधिकतर युवा हैं. इन लोगों के पास से 15 मोबाइल, 27 सीम, तीन मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप, सात डेबिट कार्ड, 17 आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड, एक बैंक पासबुक बरामद किये गये हैं. इस संदर्भ में साइबर थाना कांड संख्या-63/24 दर्ज किया गया है. साथ में रहे साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोचगांव में छापेमारी करके इन अपराधियों को पकड़ा गया है. इनकी हुई गिरफ्तारी गिरफ्तार होने वाले साइबर अपराधियों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव निवासी रवि रौशन कुमार उम्र 21 वर्ष पिता राजनीति सिंह, शिवम कुमार उम्र 18 वर्ष पिता स्व रामवचन सिंह, गोपाल कुमार उम्र 35 वर्ष पिता-रूदल पासवान, सागर पासवान उम्र-19 वर्ष पिता-विरेंद्र पासवान, विपुल कुमार उम्र 22 वर्ष पिता-तिरपित सिंह, मिथुन कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता-भरतराम, अरूण पासवान उम्र-22 वर्ष पिता-स्वर्गीय कामता पासवान, सुमित कुमार उम्र-20 वर्ष पिता अनुज सिंह, दिव्यांशु कुमार उम्र 27 वर्ष पिता महेंद्र सिंह उर्फ डब्लु सिंह, छोटू कुमार उम्र-35 वर्ष पिता अंकुर सिंह, सुरज कुमार उम्र-21 वर्ष पिता विजय कुमार, सोनु कुमार उर्फ विराट उम्र 30 वर्ष पिता-पिंकू सिंह, सोनु कुमार उम्र-19 वर्ष पिता अशोक साव, अमित कुमार उम्र 26 वर्ष पिता अशोक कुमार, सानापुर निवासी निवास कुमार उम्र 26 वर्ष पिता विपिन सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर अपराध के विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है