किशन प्रसाद मध्य विद्यालय के शिक्षक ने घर की छत पर संचालित किया स्कूल

स्कूल में घुस गया था पानी

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:31 PM
an image

साहिबगंज. बाढ़ के बावजूद भी सदर प्रखंड के किशन प्रसाद मध्य विद्यालय के शिक्षक ने जहां चाह-वहां राह के शीर्षक की सार्थकता को चरितार्थ कर दिखाया. मिडिल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार ने बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए बच्चों के पठन-पाठन को नियमित रखने का भी प्रयास किया. इसके लिए उन्होंने ग्रामीण के सहयोग से पहले दो दिनों तक विद्यालय को उक्त ग्रामीण के भवन की छत पर संचालित करवाया. मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश की वजह से अब छत पर पढ़ना जब संभव नहीं दिख तो नये रास्ते की तलाश शुरू की गयी. प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने मंदिर के बरामदे का चयन किया और बारिश में बच्चों को मंदिर के बरामदे पर पढ़ना शुरू किया. पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार ने बताया कि उनकी इच्छा शक्ति ही है कि इतने बड़े प्राकृतिक आपदा के बावजूद विद्यालय के पठन-पाठन का कार्य एक दिन भी प्रभावित नहीं हो पाया. बताया कि राजीव कुमार की सूझबूझ से विद्यालय को पहले एक व्यक्ति के भवन के छत पर और बाद में मंदिर प्रांगण में स्थानांतरित करते हुए बच्चों की पढ़ाई और मध्याह्न भोजन योजना को बनाये रखा गया. उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे बहुत कम ही शिक्षक देखने को मिलते हैं जो बच्चों के प्रति और विशेष कर बच्चों की शिक्षा के प्रति इतना समर्पण का भाव रखते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version