शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर भक्तों ने मांगी सुख-समृद्धि
मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचे श्रद्धालु.
अकबरपुर.
सावन के दूसरी सोमवार को लेकर अकबरपुर प्रखंड के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया. सुबह से ही शिवभक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने भोले शंकर पर फल, फूल, नैवेद्य, भांग, धथुरा, बेलपत्र चढ़ाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद शिवलिंग पर जलाभिषेक कर परिवार के लिए मंगल कामना की. इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा. फतेहपुर शिव मंदिर, कन्नौज शिव मंदिर अकबरपुर, नेमदारगंज शिव मंदिर, माखर शिव मंदिर, पचरुखी शिव मंदिर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. कई शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है