नारदीगंज. थानाक्षेत्र के पानी टंकी परिसर नारदीगंज में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें थाना क्षेत्र के हर वर्ग और समुदायों के लोग शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता शांति समिति के अध्यक्ष कोशला पंचायत के पूर्व मुखिया रवींद्र सिंह और अब्दलपुर पड़रिया निवासी अजय यादव ने किया. बैठक में लोगों ने एक स्वर से कहा कि हमलोग हर हाल में थाना क्षेत्र में शांति कायम रखकर भाइचारे के साथ रहेंगे. पूर्व में भी पूरे बिहार और नवादा के कई क्षेत्रों में मारकाट का दौर चला था. उस समय भी नारदीगंज के सभी जाति और समुदाय के लोग साथ-साथ रहना पसंद किया था. आज भी हमलोग शांति के साथ एक दूसरे से मिलकर रहना पसंद करते हैं. कुछ असामाजिक लोग बीच-बीच में समाज में कटुता फैलाना चाहते हैं. उसको कभी सफल नहीं होने देंगे, जो लोग सामाजिक सौहार्द को बिगड़ना चाहते हैं. उनलोगों में ज्ञान का अभाव है. अज्ञानतावस कुछ लोगों के द्वारा अभद्रता की शिकायत मिल जाती है. वैसे लोगों को समझा बुझा कर और सामाजिक दबाव बनाकर समाज से जोड़ने का काम करेंगे. बीते 26 अगस्त को कुछ असामाजिक लोगों ने नारदीगंज बाजार में शगुन पलाइ एंड पेंट महल नामक दुकान में घुसकर दुकानदार राजीव कुमार के साथ मारपीट की थी. इसके बाद से बाजार में तनाव उत्पन्न हो गया था. तब थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने बीते एक सितंबर को पानी टंकी परिसर में बैठक कर समाज में हर हाल में शांति कायम रखने का निर्णय लिया. मौके पर महादेव बिगहा निवासी कैलाश प्रसाद यादव, पसई निवासी बिरेंद्र सिंह, ओडो निवासी अर्जुन यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, अखिलेश यादव, जदयू व्यापारिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनय साव, शादिकपुर निवासी दीनू सिंह, दीनांदन मांझी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है