21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस की बैठक में छाये रहे जनहित के मुद्दे

गोविंदपुर प्रखंड सभागार में हुई बैठक से अनुपस्थित रहे दो विभाग के अधिकारी

गोविंदपुर. प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बीडीओ कुमार शैलेंद्र व प्रमुख रिंकू कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई विभाग के अधिकारी शामिल रहे. बैठक में पीएचइडी व पीडीएस गोदाम मैनेजर के अनुपस्थित रहने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की. बैठक में शिक्षा विभाग, मनरेगा, आंगनबाड़ी व पीएचइडी विभाग के मुद्दा छाये रहे. बैठक में सदस्यों ने जनहित के कई मुद्दों को उठाया. सरकंडा पंचायत मुखिया चमारी राम ने अपने प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन की जांच करने व अपने पंचायत में पीएचइडी अंतर्गत नल-जल योजना की बदतर स्थिति का मामला सदन में उठाया. वहीं, गोविंदपुर पंचायत मुखिया अनुज सिंह ने कहा कि मेरे पंचायत में पीएचइडी अंतर्गत जो भी चापाकल खराब पड़े हुए हैं, उसकी शीघ्र मरम्मती करायी जाए. सदन में कई पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य मनोज वर्मा ने मनरेगा योजना में भुगतान नहीं होने का मुद्दा उठाया. कहा की किसी पंचायत में अधिक तो किसी पंचायत में कम भुगतान किया गया है, वहीं, गोविंदपुर पंचायत मुखिया अनुज सिंह ने कहा कि मुखिया के द्वारा कराये गये कार्यों का भुगतान नहीं किया गया है. बैठक में मुखिया मिनती देवी, मनोज कुमार, सुनील कुमार एवं अन्य ने अपने पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का मुद्दा उठाया, ताकि अन्य पंचायत में फैले डायरिया का प्रकोप से बचा जा सकेगा. बैठक में पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र साव, दिलीप राम, रेखा देवी, मनोज वर्मा, अनिल रविदास ने शिक्षा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, मनरेगा योजना पर चर्चा व बहस हुई. वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जो अक्सर बंद रहते हैं एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएचआर वितरण का जांच करने का मामला सदन में उठाया गया. बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में प्रत्येक बैठक में भाग लेने के लिए पीडीएस गोदाम मैनेजर को चिट्ठी दी जाती है, लेकिन वे कभी भी बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं. साथ ही पीएचइडी के द्वारा इस बैठक में उपस्थित नहीं होने पर दोनों के ऊपर कारण बताओं नोटिस भेजा गया है. वहीं, सरकंडा पंचायत अंतर्गत सभी विद्यालयों में मध्याह्ल भोजन की जांच करने का निर्देश प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार को दिया गया है. बारिश के मौसम में किसी भी बीमारी के प्रकोप से बचने के लिए जनप्रतिनिधियों के द्वारा सदन में उठाये गये मुद्दों के आधार पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड कोऑर्डिनेटर अनीश कुमार को निर्देश दिया गया है कि वे प्रखंड के पूरे पंचायत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करें. उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रखंड कार्यालय का नये भवन का निर्माण कराने एवं गोविंदपुर चौक से लेकर दर्शन नाला झारखंड की सीमा तक जर्जर सड़क का निर्माण की मांग को सदन में रखा गया है. बैठक में बीपीआरओ मुकेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डॉक्टर रवींद्र कुमार विश्वकर्मा, बिजली विभाग के जेइ भरत शर्मा, बीसीओ शशिकांत निराला, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ऋषभ कुमार, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड कोऑर्डिनेटर अनीश कुमार, प्रखंड नाजिर सुदर्शन कुमार के अलावा जनप्रतिनिधि उप प्रमुख कौशल्या देवी, मुखिया मनोज कुमार, मिनती देवी, अनुज सिंह, चमारी राम, सुनील कुमार के अलावा पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र साव, दिलीप राम, रेखा देवी, मनोज वर्मा, अनिल रविदास आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें