दुर्गापूजा को लेकर 375 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व फोर्स होंगे तैनात
शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दशहरा मनाने को लेकर डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश
जिले में छह स्थानों को बनाया गया सुपर जोन प्रशासन की रहेगी चौकस नजर, शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालने का निर्देश पांच जगहों पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष से की जायेगी मॉनीटरिंग फोटो कैप्शन- डीएम-एसपी का फाइल फोटो. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय दशहरा पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर 375 स्थनों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है. छह थाना क्षेत्र को सुपर जोनल क्षेत्र बनाया गया है. तीन से 12 अक्त्तूबर तक दुर्गापूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच विधि-व्यवस्था संधारण व शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न कराने के लिए डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अभिनव धीमान ने संयुक्त आदेश जारी किया है. दुर्गापूजा पूजा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 375 स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी एसडीओ, एसडीपीओ को अपने क्षेत्र में फोर्स के साथ सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार फ्लैग मार्च निकालने को कहा गया है. चिह्नित स्थानों पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है. एसडीओ व एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि संवेदनशील व अति संवेदनशील वाले स्थानों को चिह्नित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें. साथ ही छह आवंटित थानों में सुपर जोनल पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला कंंट्रोल रूम से मेले पर रखी जायेगी पैनी नजर दुर्गापूजा में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसका दूरभाष नंबर 06324-212261 है. यह नियंत्रण कक्ष नौ अक्त्तूबर की सुबह 06ः00 बजे से शुरू होकर त्योहार संपन्न होने तक संचालित रहेगा. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार, वरीय उपसमाहर्त्ता अमरनाथ कुमार व प्रभारी लोक शिकायत निवारण कोषांग सचिंद्र यादव, नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में रहेंगे. नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष में 17 सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सद्भावना चौक, रजौली बस स्टैंड, प्रजातंत्र चौक, इंदिरा चौक व भगत सिंह चौक नवादा में अस्थायी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसमें दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर पूजा स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बिजली बाधित नहीं हो, छेड़-छाड़ पर कड़ी निगरानी, पूजा स्थल पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति आदि के बारे में आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. जुलूस संबंधी अनुदेश का भी पालन करने का निर्देश दिया गया है. मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया में बिहार नियमावली 2021 के अंतर्गत पालन करने का निर्देश दिया गया. पूजा समिति के कार्य, अनिवार्य घोषणा एवं पूजा समिति के दायित्वों के बारे में आवश्यक निर्देश दिया गया है जिसका अनुपालन करना अनिवार्य होगा. गड़बड़ी करने की कोशिश करने वालों को बख्सा नहीं जायेगा. असामाजिक तत्वों कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है. इनके के विरूद्ध सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण रखने का निर्देश: यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए यातायात प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर से समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. बाइकर्स पर नियंत्रण करने एवं अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. अवैध शराब धंधेबाजों पर भी रहेगी नजर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मद्यनिषेध संबंधी जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसका दूरभाष नम्बर-8544424181 है. साथ ही दलों के द्वारा छापेमारी भी की जायेगी. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए विडियोग्राफी, वाहन सहित ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गयी है. सभी पूजा स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पेय जल की व्यवस्था, ड्रोन, वाच टावर की व्यवस्था की गयी है. हर परिस्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन दस्ता तैयार आपात स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन दस्ता दूरभाष नंबर-06324-212586 व मोबाइल नंबर 9661549866, 8809457732 है. बज्रवाहन, वाटर कैनन की प्रतिनियुक्ति, साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा, रोशनी की व्यवस्था आदि की गयी है. नवादा सदर अस्पताल स्थित नियंत्रण कक्ष जिसका दूरभाष संख्या- 06324- 217472, 217579 है. रजौली अनुमंडली अस्पताल जिसका नियंत्रण कक्ष-7903777730 है. सोशल मीडिया पर रहेगी नजर एडीओ नवादा सदर व रजौली ने अपने-अपने क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन, पूजा स्थल, सड़क पर घातक हथियार, अस्त्र-शस्त्र, फयर आर्म्स अखाड़ा में लेकर नहीं चलने के संबंध में निषेधाज्ञा जारी किया है. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, आइटी मैनेजर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है. सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जायेगी. असामाजिक तत्वो द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म के माध्यम से एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले संवाद, अफवाहों एवं भ्रामक सूचनाओं पर कड़ी नजर रखेंगे. आयोजकों को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समिति को अलग से अनुमति प्राप्त करनी होगी. झांकी, थियेटर इत्यादि का आयोजन नहीं होंगे. एडीएम चंद्रशेखर आजाद व पुलिस अधिकारी इमरान परवेज जिले के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभारी बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है