तिलौथू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कल से अंतरिक्ष विज्ञान मेला

सासाराम न्यूज : अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद के निदेशक नीलेश देसाई समेत इसरो के सात वरिष्ठ वैज्ञानिक लेंगे हिस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 10:18 PM
an image

सासाराम न्यूज : अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद के निदेशक नीलेश देसाई समेत इसरो के सात वरिष्ठ वैज्ञानिक लेंगे हिस्सा

तिलौथू.

स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 31 जनवरी व एक फरवरी को दो दिवसीय विक्रम साराभाई अंतरिक्ष विज्ञान मेला का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर इसरो से आये वैज्ञानिकों की ओर से यहां पर परमानेंट स्पेस साइंस एक्जीबिशन का शिलान्यास भी किया जायेगा. प्रधानाध्यापक मैकू राम ने बताया कि विद्यालय में दो दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व से भी इस विद्यालय में स्पेस लैब का निर्माण किया जा चुका है. अब यहां पर एक लैब का भी उद्घाटन इसरो से चलकर आये वैज्ञानिकों के द्वारा किया जायेगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह होंगे. इन्होंने बताया कि इस संबंध में जिले के सारे वरीय अधिकारियों को पत्र प्राप्त हो चुका है. वरीय अधिकारियों द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थल का निरीक्षण भी किया जा रहा है. इसमें प्रखंड क्षेत्र व जिले के निजी व सरकारी विद्यालयों व महाविद्यालयों के सभी बच्चे शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 31 जनवरी व एक फरवरी तक चलेगा. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस कार्यक्रम में अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद के निदेशक नीलेश देसाई समेत इसरो के सात वैज्ञानिक शामिल होंगे. रोहतास जिले के निजी एवं सरकारी विद्यालय व महाविद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित संपूर्ण जानकारियां भी दी जायेंगी. बता दें कि तिलौथू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतरिक्ष विज्ञान का एक केंद्र बिंदु बनाने जा रहा है. पूर्व में भी अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद के निदेशक नीलेश देसाई का आगमन यहां हो चुका है. इसी विद्यालय का बच्चा रोहित कुमार अंतरिक्ष विज्ञान की परीक्षा में देश में प्रथम स्थान लाया था तथा 31 जनवरी को इस विद्यालय में परमानेंट स्पेस साइंस एक्जीबिशन के निर्माण से क्षेत्र के बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान की शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version