जैन समाज का दसलक्षण पर्युषण पर्व का हुआ शुभारंभ
पहले दिन उत्तम क्षमा धर्म की विशेष पूजा अर्चना की गयी
नवादा नगर.
जैन धर्म के आत्म शुद्धि का महान दसलक्षण पर्व रविवार भद्र माह की पंचमी तिथी से शुरू हो गया. 10 दिनों तक चलनेवाले यह पर्व भद्र माह की पंचमी तीथी से शरू होकर चतुर्दसी तीथी तक मनाया जाता है. इन दस दिनों में जैन धर्म के उपासक भगवन महावीर द्वारा बताये गये 10 धर्मों यथा उत्तम क्षमा, त्याग, आर्जव, मार्दव, आकिंचन, तप, शौच, संयम, सत्य, व ब्रह्मचर्य धर्मों का पालन करते हैं. जैन समाज नवादा के सभी सदस्यों ने रविवार को इस महान पर्व की शुरुआत बड़े ही धूमधाम से किया. प्रातः 6 बजे से ही सभी स्त्री पुरुष व बच्चे हॉस्पिटल रोड, स्थित जैन मंदिर पहुंचे व जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकरों की पूजा-अर्चना व कलश अभिषेक किया. पूरा माहौल भक्तिमय संगीत व नृत्य से सरावोर हो गया. सभी लोग स्वेत एवं पीले वस्त्रों में काफी आकर्षक लग रहे थे. 10 धर्मों में रविवार को पहले दिन उत्तम क्षमा धर्म की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इस समस्त कार्यक्रम में जैन समाज की कार्यकारी समिति, जैन महिला मिलन, जैन बहु मिलन, जैन युवा संगठन समेत समस्त जैन समाज के सदस्यों ने काफी उत्साह के साथ अपना योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है