15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा न्यूनतम पारा, बढ़ी ठंड

उनी कपड़ों के बाजार में आयी गर्मी, खरीदारी तेज

नवादा नगर. जिले में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. सुबह-शाम ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार ने बताया कि शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहा. न्यूनतम पारा गिरने से ठंड बढ़ गयी है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि चार दिनों के बाद ठंड और बढ़ेगी. सुबह के समय कोहरे रहने की संभावना है. इसको लेकर बढ़ती ठंड से बचने के जुगाड़ में लोग जुट गये हैं. बाजार भी गर्म कपड़ों से पट गया है. गर्म कपड़ों के बाजार में गर्मी आ गयी है. बढ़ते मांग को देखते हुए गर्म कपड़ों की कीमत भी बढ़ गयी है. गर्म कपड़ों की कई डिजाइन बाजार में उपलब्ध है. रेंज भी काफी है. हालांकि, गर्म कपड़ों के बाजार पर मंहगाई का साफ असर दिख रहा है. लोगों की जेबे ढीली पड़ रही है. ठंड को देखते हुए लोगों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू कर दी है. शनिवार को गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए भारी संख्या में लोग बाजार पहुंचे गर्म कपड़े की दुकान पर जैकेट की खरीदारी कर रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि गर्म कपड़े घर पर रह गये. अचानक ठंड के कारण जैकेट खरीदना पड़ा रहा है. बाजार में अन्य ऊनी कपड़ों के साथ-साथ गर्म जैकेट, मफलर, टोपी, स्वेटर, इनर वियर महिलाओं के लिए गर्म सूट, शॉल की कई वैरायटी की उपलब्ध है. हालांकि, गर्म कपड़ों पर भी महंगाई की मार साफ दिखाई देती लेकिन मजबूरी में लोग अपने बजट अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. इस बार सदी का आगमन थोड़ा पहले हुआ है. पिछले सात दिनों से ठंड काफी बढ़ गयी है. इन रेंज में उपलब्ध हैं कपड़े: गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग: इधर, बढ़ती ठंड ने लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है. गर्म कपड़ों की खरीदारी में जेब ढीली करनी पड़ रही है. छोटे बच्चों की जैकेट की रेंज 500 रुपये से शुरू है. जबकि बड़ों की जैकेट की रेंज 900 रुपये से बच्चों के स्वेटर की रेंज 400 रुपये से शुरू है. जबकि बड़ों के लिए यह रेंज 700 रुपये से है. दूसरी ओर महिलाओं के गर्म सूट शॉल की रेज भी पिछले वर्ष के मुकाबले 20 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. ऊलेन कपड़ों के रख-रखाव में बरतें सावधानी: कपड़ा बिक्रेता मुकेश जैन ने बताया कि ऊलेन कपड़ों को अगर ठीक ढंग से नहीं रखा जाये, वे तुरंत खराब होने लगते हैं. ड्राइ क्लीन वाले कपड़े को घर पर कभी भी साफ न करें. ऊनी वस्त्रों को धोने से पहले ब्रश से अच्छी तरह से साफ कर लें और धोते समय इसे उलटा कर लें. सामान्य कपड़ों से इतर ऊनी कपड़ों के लिए खास बने डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें, क्योंकि सामान्य डिटर्जेंट से ऊनी रेशे कठोर बन जाते हैं. वेची शैंपू या सामान्य शैंपू भी ऊनी कपड़ों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजारों में कपड़ों की अनुमानित कीमत: स्वेटर 400 से 8000 रुपये, जैकेट 900 से 15000, ऊलेन सूट 1400 से 4000, शॉल 500 से 3000, स्ट्राल 400 से 2000, मफलर 150 से 2300 रुपये तक मिल रहे हैं. क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक दो से चार दिनों में और ठंड बढ़ने की संभावना व्यक्त की गयी है. पछुआ हवा चलने से काफी ठंड बढ़ सकती है. पछुआ हवा आठ से 10 किलो प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है. डॉ रोशन कुमार, मौसम वैज्ञानिक, नवादा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें