जिले में 17.24 करोड़ रुपये की लागत से 167 पंचायतों में 182 खेल मैदान होंगे विकसित

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया खेल मैदान का किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:29 PM

नवादा कार्यालय. ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत जिले में कुल 1725.94 लाख (17़.25 करोड़) की लागत से 167 ग्राम पंचायतों में 182 खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से इसकी विधिवत शुरूआत की. खेल मैदान निर्माण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की आधारभूत सरंचनाओं को विकसित करते हुए युवाओं के बीच खेल-कूद के प्रति जागरूकता को बढ़ाना व प्रतिस्पर्धाओं के अवसर उपलब्ध कराना है.

तीन प्रकार के बनाये जा रहे मैदान:

जिले में तीन प्रकार के खेल मैदान चिह्नित किये गये हैं. बड़े मैदान चार एकड़ में बनाये जायेंगे, जिसकी संख्या 83 है़ं वहीं, मध्यम मैदान एक से 1.5 एकड़ में बनाये जायेंगे, इसकी संख्या 79 है़ं छोटे मैदान एक एकड़ से कम भूमि में बनेंगे, इसकी संख्या 20 हैं. सभी चयनित खेल मैदानों में अनिवार्य रूप से बॉलीवाल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट व रनिंग ट्रैक का निर्माण किया जायेगा. इसके अतिरिक्त मैदान के क्षेत्रफल के अनुसार अन्य सुविधाएं जैसे फुटबॉल, लंबी कूद, ऊंची कूद व खो-खो इत्यादि का विकास किया जायेगा. साथ ही अभिसरण के माध्यम से खेल मैदान स्थल पर अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी विकास किया जायेगा.

चयनित स्थानों पर हुआ शिलान्यास कार्यक्रम:

खेल मैदान बनाने के लिए सभी प्रखंडो के चयनित खेल मैदान स्थल पर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नवादा सदर प्रखंड के महुली पंचायत व हिसुआ प्रखंड के सोनसा पंचायत में डीएम रवि प्रकाश एवं डीडीसी प्रियंका रानी मौजूद रहे. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग के तहत राज्य भर में 63827.35 लाख की लागत से 533 प्रखंडों के 5671 ग्राम पंचायत में 6659 खेल मैदान के निर्माण कार्य का रिमोट के माध्यम से शुभारंभ किया है. इसी क्रम में 167 ग्राम पंचायतों में 182 खेल मैदान के निर्माण का कार्यारंभ नवादा में किया गया. उन्होंने कहा खेल से शारीरिक के साथ मानसिक विकास होता एवं खेल-कूद ही अनुशासन सिखाता है. टीम वर्क की भावना का विकास खेलों के माध्यम से होता है. कार्यक्रम डीडीसी प्रियंका रानी ने जिले में खेल मैदान निर्माण से संबंधित गतिविधियों एवं खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला. डीएम ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुये लड़कियों से खेलों में आगे आने का आह्वान किया. उन्हाने सभी खेल मैदानों को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने को कहा. कार्यक्रम में डीआरडीए निदेशक धीरज कुमार, डीपीओ बिकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, कार्यक्रम पदाधिकारी, मुखिया व अन्य कर्मी भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version