जनसंख्या नियंत्रण में पुरुष नसबंदी बनेगा सहायक : डीएम

आज से 30 नवंबर तक अस्पतालों में अभियान चलाकर पुरुषों की होगी नसबंदी

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 4:42 PM
an image

नवादा कार्यालय. जिले में पुरुष नसबंदी पखवारे के तहत 18 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले की शुरुआत डीएम रवि प्रकाश ने की. रविवार को सदर अस्पताल परिसर में फीता काटकर स्वास्थ्य मेले की शुरुआत की. डीएम ने नसबंदी कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने की बात कहीं, ताकि जनसंख्या नियंत्रण को प्रभावी बनाया जा सके. डीएम ने स्वास्थ्य मेले के तहत पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों से स्वास्थ्य मेला, प्रचार-प्रसार और परिवार नियोजन के तहत दी जानेवाली सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल ने बताया कि सभी प्रखंडों व शहरी क्षेत्र के लिए सारथी रथ का परिचालन किया जा रहा है. जो परिवार नियोजन पखवारे के तहत दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दे रही है. डीएम ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें. इसके लिए लोगोंं तक इसकी सूचना सही तरीके से पहुंचे इसके लिए प्रयास करने की जरूरत है. सभी प्रखंडों में इस आयोजन को बेहतर ढंग करने को कहा.उद्घाटन समारोह में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एसएमओ, यूनिसेफ, अस्पताल उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version