17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारिसलीगंज में तीन साइबर आरोपित गिरफ्तार

विजयनगर गांव स्थित पइन से सटे गेहूं के खेत में जुटे साइबर ठग

वारिसलीगंज. पिछले एक दशक में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से अब तक सैकड़ों साइबर ठगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिसिया कारवाई के बावजूद इलाके में ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को थाना क्षेत्र के विजयनगर गांव स्थित पइन से सटे गेहूं के खेत से पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. साथ ही ठगी से संबंधित सामान भी बरामद किया है. हालंकि, पुलिस को देखते ही दर्जनभर साइबर अपराधी भाग निकले. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी पंचायत स्थित नारोमुरार गांव निवासी रंजीत सिंह के पुत्र अनमोल कुमार, दोसुत पंचायत स्थित रैकड़ गांव निवासी श्रवण कुमार के पुत्र विलोहित कुमार, बेल्ढ़ा गांव निवासी विपिन सिंह के पुत्र राजाराम कुमार के रूप में की गयी. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से कीमती चार एंड्रॉयड मोबाइल, पांच एटीएम कार्ड, दो सिम सहित अन्य सामान बरामद किया गया. साइबर अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल में पुलिस को ठगी से संबंधित कई साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. पुअनि प्रभु कुमार गुप्ता के आवेदन पर गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधियों पर ठगी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गौरतलब है कि एक दिन पहले शुक्रवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के फतहा गांव से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. विजयनगर गांव से तीन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें