Loading election data...

120 लीटर शराब के साथ बाइक समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार

24 पियक्कड़ धराये, वसूला गया जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:34 PM

रजौली.

थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर दोपटा मोड़ के समीप से उत्पाद एसआइ सनी कुमार ने अपाची बाइक पर 120 लीटर देशी शराब लेकर जा रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मौके से शराब ढुलाई में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया. बिहार मद्यनिषेध के तहत चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ पिन्टू कुमार के अगुवाई में झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी-बड़ी वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. उत्पाद एसआई पिंटू कुमार ने कहा कि रविवार की संध्या लगभग साढ़े सात बजे गश्ती के दौरान दोपटा मोड़ के समीप एक अपाचे बाइक संख्या बीआर 02 एभी 3667 पर लदी 120 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया गया. वहीं, मौके से दो शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये धंधेबाजों की पहचान अंधरबारी पंचायत के सलेमपुर गांव निवासी मो रसीद अंसारी के पुत्र मो सरफराज अंसारी व अनुज सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. शराब ढुलाई में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा विभिन्न वाहनों से झारखंड की ओर से बिहार में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से करने पर कुल 24 लोगों के शराब पीये हुए होने की पुष्टि हुई. उत्पाद एसआइ ने कहा कि गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, शराब पीने वाले लोगों को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से सभी शराबियों से जुर्माने की राशि वसूल कर छोड़ दिया गया. इस मौके पर उत्पाद एएसआई राकेश कुमार,उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version