11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ बालू माफिया ने ट्रैक्टर से पुलिसकर्मी को कूचला, घायल

बालू घाट बंद होने के पहले दिन माफिया का दिखा दुस्साहस

सिरदला.

जिले की नदियों से अगले चार माह तक बालू खनन नहीं होगा. बालू की कमी को पूरा करने के लिए खनन विभाग की ओर से बंदोबस्ती धारक के साथ-साथ 22 स्टॉक प्वाइंट बनाये गये है, जहां से अच्छी किस्म की बालू मुहैया कराया जायेगा. लेकिन, अगले चार महीने के लिए उत्खनन बंद होने पर अवैध बालू माफिया का बल्ले-बल्ले है. बालू माफिया का दु:सहास इसी से झलक रहा है कि अवैध बालू खनन व परिवहन को रोकने गयी पुलिस को रौंदते हुए भाग गया है. अवैध बालू के कारोबार को रोकना पुनः पदस्थापित एसपी अंब्रिश राहुल के लिए एक चुनौती है. इनके कार्यकाल में पहले भी अवैध बालू खनन धडल्ले से हो रहा था. रविवार को बालू माफिया जो हिमाकत दिखायी है, यह किसी चुनौती से कम नहीं है.

जानकारी के अनुसार, सिरदला थाना क्षेत्र के रेबियो गांव के पास सूचना पर सिरदला थाने में पदस्थापित एएसआइ ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने चाहा. इस दौरान बालू माफिया ने ट्रैक्टर की रफ्तार तेज कर एएसआइ संजीत कुमार को रौंदते हुए भाग निकला. इससे संजीत घायल हो गये. सूचना पर पहुंचे सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम ने घायल जमादार संजीत कुमार को प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र, सिरदला में भर्ती कराया. प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया. लेकिन, स्थिति ज्यादा गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए विम्न्स पावापुरी रेफर कर दिया है. इधर, सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया है कि जो भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, उसे चिह्नित कर बड़ी कार्रवाई की जायेगी. आपको बता दें की नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक को पुलिस हिरासत में रखा गया है. पूछताछ की जा रही है.

पहले भी हो चुकी है घटना:

बालू माफियाओं की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी गोविंदपुर, रजौली, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बालू माफिया पुलिस पर कई बार हमला कर चुके है़ गौरतलब है कि जिले के विभिन्न नदियों से कुल छह बालू घाट से बंदोबस्ती धारकों के द्वारा बालू उठाव किया जा रहा था़ लेकिन पर्यावरण विभाग की नियम की तहत बरसात की चार महीने तक नदियों से बालू उठाव बंद करा दिया जाता है़ इसके तहत 15 जून से 15 अक्टूबर तक लागू रहेगा. ऐसे निर्माण कार्य बाधित न हो इसके लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब 22 स्टॉक प्वाइंट बनाया गया है. लेकिनए यह तो सरकारी नियम कानून की दायरे में होनी है. मगर अवैध बालू खनन माफिया के लिए न कोई नियम है न किसी प्रकार का कानून का भय. मोटी कमाई के चक्कर में रात दिन बालू खनन कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर सड़को पर दौड़ते नजर आते हैं. सूत्रो के अनुसार बालू खनन थाना क्षेत्र में पुलिस की बंधी बधाई एक रकम बालू माफिया उपलब्ध कराते हैं. इस कारण निर्भीक होकर बालू माफिया बालू खनन करते है. सवाल उठता है मनोबल बढ़ाने पर पुलिस खुद बालू माफिया का शिकार होते रहे है. पहले भी खनवां गांव में सड़क लूट की घटना में छापेमारी करने पहुंची. सिरदला पुलिस और रजौली पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर लूट कांड के आरोपित को छुड़ा ले भागे थे. उस हमले में रजौली थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी बुरी तरह से जख्मी हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें