नवादा कार्यालय. डीएम ने पेयजल समस्या, सोलर लाइट, गंगाजल आपूर्ति योजना व पंचायत सरकार भवन से संबंधित समीक्षा बैठक की. डीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में डीएम रवि प्रकाश ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को प्रखंडों में खराब पड़े सभी चापाकलों को जल्द से जल्द मरम्मत करने का आदेश दिया. उन्होंने बंद पड़ी योजनाओं को शीघ्र चालू करने कहा. पेमेंट से संबंधित लंबित मामलों को शीघ्र ही निष्पादित का भी आदेश दिया. डीएम ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि चापाकल मरम्मत में तेजी लाएं. साथ ही वैसा टोला, जहां पेयजल की अत्यधिक समस्या है, वहां नया चापाकल लगाएं. उन्होंने पेयजल संकट को दूर करने के लिए नियंत्रण कक्ष संचालित करने का निर्देश दिया एवं पेयजल संबंधित शिकायतों को त्वरित रूप से निष्पादन करने का निर्देश दिया. कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम ने सोलर स्ट्रीट लाइट इंस्टॉलेशन की वर्तमान स्थिति और इंस्टॉलेशन में आने वाली समस्याओं पर विस्तृत से चर्चा की. बैठक में डीएम ने कहा कि यह योजना बिहार सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है. कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सोलर स्ट्रीट लाइट के इंस्टॉलेशन के लिए तय किये हुए समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करना है. समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारी को दिए कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में डीडीसी प्रियंका रानी, प्रभारी गोपनीय शाखा राजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी अरूण प्रकाश एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है