15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला चरण : जिले के पांच प्रखंडों में पैक्स चुनाव कल

29 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पांच सुपर जोनल दंडाधिकारी चुनाव में संभालेंगे सुरक्षा की कमान

नवादा कार्यालय. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कुल 29 सेक्टर दंडाधिकारी, पांच सुपर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से पैक्स चुनाव-2024 के प्रथम चरण को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की. डीएम रवि प्रकाश एवं एसपी अभिनव धीमान ने बताया गया कि पैक्स चुनाव-2024 नवादा जिले में कुल चार चरणों में सम्पन्न होगा. इसकी मतदान की तिथि 26 नवंबर मंगलवार, 29 नवंबर शुक्रवार, एक दिसंबर रविवार व 03 दिसंबर मंगलवार को निर्धारित है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में कुल पांच प्रखंडों गोविंदपुर, कौआकोल, मेसकौर, रजौली व सिरदला मतदान होगा. इसमें कुल 64 पैक्स, भवनों की संख्या-71, बूथों की संख्या-187, वोटर्स की संख्या-01 लाख 14 हजार 54 हैं.

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे. कृषि समन्वयक को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए सूचना संग्रह करेंगे व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति को चिह्नित करते हुए पुलिस को सूचित करेंगे. मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर किसी भी तरह का टेंट व खिलाने-पिलाने का आयोजन नहीं किया जायेगा. चुनाव में सभी सूचना तंत्र को एक्टिव करने को कहा गया. डीएम ने कहा कि यह चुनाव स्थानीय स्तर पर होता है, जिसकी संवेदनशीलता बनी रहती है. इसको लेकर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट रहना है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

48 घंटे शेष बचे पैक्स चुनाव के पहले चरण में, प्रचार शोर थमा

नवादा कार्यालय. प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव के पहले चरण में महज 48 घंटे शेष बचे हैं. सभी पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जा चुका है. वहीं, उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न मिलते ही चुनावी राजनीति तेज हो गयी है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे है. जिले में हो रहे पैक्स अध्यक्ष पद के पहले चरण के चुनाव में गोविंदपुर, कौआकोल, मेसकौर, रजौली और सिरदला प्रखंड के प्रत्याशी शामिल है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए मतदाता से जाकर मिल रहे हैं. उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने में लग गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें