Loading election data...

चुनाव प्रचार का थमा शोर, कल डाले जायेंगे वोट

प्रचार अभियान के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने खूब बहाये पसीने

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:07 PM

मतदाताओं को रिझाने को किया एड़ी-चोटी एक 19 को डाले जायेंगे वोट, प्रशासनिक तैयारियों को दिया जा रहा फाइनल टच प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नवादा संसदीय क्षेत्र में बुधवार की शाम चुनावी अखाड़े में डटे विभिन्न प्रत्याशियों के प्रचार अभियान थम गया. इस क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होना है. प्रचार अभियान के अंतिम दिन इस संसदीय क्षेत्र के चुनावी समर में जोर-आजमाइश करने वाले सभी दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने क्षेत्र में अपनी सारी ताकत झोंक दी. चुनावी मैदान में आठ प्रत्याशी: नवादा संसदीय क्षेत्र के चुनावी मैदान में कुल आठ प्रत्याशी हैं. इन प्रत्याशियों में एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर, इंडी समर्थित राजद प्रत्याशी श्रवण कुमार, बहुजन समाज पार्टी के रंजीत कुमार, भारत जन जागरण दल के आनंद कुमार, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के गनौरी पंडित, भागीदारी पार्टी (पी) के गौतम कुमार बबलू, निर्दलीय गुंजन कुमार व निर्दलीय विनोद यादव शामिल हैं. अंतिम दिन प्रत्याशियों ने खूब बहाये पसीने: नवादा संसदीय क्षेत्र में आगामी 19 अप्रैल को मतदान होना सुनिश्चित है. मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होने के 36 घंटे पूर्व चुनाव आयोग के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप बुधवार की शाम क्षेत्र में प्रत्याशियों के चुनाव-प्रचार अभियान थम गया. प्रचार अभियान के अंतिम दिन आज चुनावी अखाड़े में डटे सभी प्रत्याशियों ने प्रचार को लेकर अपनी सारी ताकत झोंक दी. जनसंपर्क अभियान के दौरान भाग-दौड़ के बीच प्रत्याशियों ने खूब पसीने बहाये. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए किसी ने विकसित नवादा के संकल्प को लेकर अपनी प्लानिंग से जनता-जनार्दन को रूबरू कराते हुए मोदी के नाम पर समर्थन व आशीर्वाद मांगा, तो किसी ने लोकल बनाम बाहरी का मुद्दा बना जनता से विभिन्न स्तर के वायदे किये. प्रचार अभियान के अंतिम दिन इन सभी ने मतदाताओं को रिझाने के लिए एड़ी-चोटी एक कर कर दी. 19 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट: चुनाव के प्रथम चरण में ही नवादा संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. वोट डालने की प्रक्रिया सामान्य मतदान केंद्रों पर प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी, जबकि नक्सल प्रभावित गोविंदपुर व रजौली विधानसभा में वोटिंग प्रातः सात बजे से संध्या 4 बजे तक मतदाता वोट कर सकेंगे. मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां को फाइनल टच दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version