ज्ञानदीप के स्कूली बच्चों ने राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन उत्सव

ज्ञानदीप इंटरनेशनल स्कूल में मना रक्षाबंधन पर्व

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 5:16 PM

वारिसलीगंज

. शहर के शहीद चंदन सिंह चौक, बाइपास स्थित ज्ञानदीप इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को भाई-बहन के अटुट प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया. उक्त स्कूल की छात्राओं ने छात्र भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की. वहीं, छात्र भाई ने भी छात्रा बहन की हरहाल में रक्षा करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने स्कूली बच्चों को भाई-बहन, राखी, बंधन, वादा और रक्षा जैसे शब्दों को विस्तार पूर्वक परिचित कराया गया. जबकि बच्चों को भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं के विकास के साथ साथ आपसी प्रेम और सहयोग की भावना से अवगत करवाया गया. इस दौरान ज्ञानदीप इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मधु राज ने बताया कि आज के समय में जब लोगों के पास समय की कमी है, ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों को संस्कार, संस्कृति और रिश्ते के महत्व को सिखाया जाता है. रक्षाबंधन त्योहार हमारी संस्कृति और परम्पराओं को संयुक्त रूप से दर्शाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन एक सामाजिक, पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक भावना के धागे से बना ऐसा पावन बंधन है, जिसे रक्षाबंधन के नाम से मनाया जाता है. राखी देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा व हितों की रक्षा के लिए भी बांधी जाने लगी है. विद्यार्थी आरुष राज को मुस्कान कुमारी, गुलशन कुमार को रिया कुमारी, कन्हैया कुमार को अनु कुमारी, दीपक पाण्डेय को शिवानी कुमारी, ऋषभ कुमार को परिधि कुमारी, देवराज को आकांक्षा कुमारी, शिवराज को लक्ष्मी कुमारी सहित अन्य ने राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व खुशी-खुशी मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version